उत्तराखंडकुमाऊंनैनीताल

उत्तराखंड राज्य सेनानियों ने सरकार से नजूल नीति में फ्री होल्ड की दरें उत्तराखंड राज्य गठन के समय प्रचलित सर्किल रेट  के अनुरूप करने की मांग की

ख़बर शेयर करें

पहाड़ टुडे से जुड़ने के लिए नीचे दिए हुए लिंक बटन पर क्लिक करे।

रामनगर(उत्तराखंड):उत्तराखंड राज्य सेनानियों ने सरकार द्वारा नजूल भूमि के फ्री होल्ड  दरों में की गयीअप्रत्याशित वृद्धि पर आक्रोश जताते हुए सरकार से नजूल नीति में फ्री होल्ड की दरें उत्तराखंड राज्य गठन के समय प्रचलित सर्किल रेट  के अनुरूप करने की मांग की है।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात का 116वां संस्करण सुना।

उत्तराखंड राज्य सेनानियों की मासिक बैठक राज्य सेनानी प्रभात ध्यानी के निवास स्थल लखनपुर में अनिल कुमार अग्रवाल खुलासा  की अध्यक्षता एवं चंद्रशेखर जोशी जी के संचालन में संपन्न हुई।बैठक में राज्य सेनानियों  ने सरकारी नौकरियों में राज्य सेनानियों के लिए 10  क्षैतिज  आरक्षण देने, फ्री होल्ड की दरें  कम करने, जंगली जानवरों के  बढ़ता आतंक , अवैध नशे का बढ़ते कारोबार  से बर्बाद होती युवा पीढ़ी जैसे  ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा की गई।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री ने पिथौरागढ़ में अधिकारियों संग समीक्षा बैठक कर निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज के निर्माण में तेज़ी लाने के दिए निर्देश

बैठक में राज्य सेनानी,स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों , सेना , पूर्व सैनिकों के परिवार को नजूल भूमि की फ्री होल्ड  रजिस्ट्री करने पर स्टांप शुल्क  निशुल्क करने , सरकार द्वारा नजूल भूमि के फ्री होल्ड  दरों में की गयी अप्रत्याशित वृद्धि को वापस लेते हुए सरकार से  उत्तराखंड राज्य गठन के समय प्रचलित सर्किल रेट  के अनुरूप करने का प्रस्ताव पारित किया। तथा निर्णय लिया कि इस संबंध में 9 जनवरी को मुख्यमंत्री, वित्त मंत्री, संबंधित अधिकारियों को उप जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  पिथौरागढ़ जिले की वासुकीनाग पंपिंग योजना की खराब गुणवत्ता पर उक्त योजना को श्रमदान घोषित कर योजना के पुनरनिर्माण के मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश।

बैठक में डॉक्टर धनेश्वरी घिल्डियाल ,सुमित्रा बिष्ट ,पीतांबरी रावत ,, नवीन नैथानी,  ,इंद्र सिंह मनराल,पान सिंह नेगी, योगेश सती, प्रभात ध्यानी ,अनिल अग्रवाल खुलासा,चंद्रशेखर जोशी थे।