
रामनगर। जिला विकास प्राधिकरण को समाप्त करने की मांग एक बार फिर जोर पकड़ने लगी है। बुधवार को तहसील परिसर में ब्लॉक प्रमुख मंजू नेगी और जेष्ठ ब्लॉक प्रमुख संजय नेगी के नेतृत्व में जनता, जनप्रतिनिधियों और सामाजिक संगठनों ने उपवास और धरना प्रदर्शन किया।
धरने का नेतृत्व कर रहे संजय नेगी ने आरोप लगाया कि प्राधिकरण ने रामनगर की जनता के लिए उत्पीड़न का माहौल बना दिया है। लगभग 70 प्रतिशत क्षेत्र को प्राधिकरण के दायरे में लाने से स्थानीय लोगों के लिए भवन निर्माण, दुकान निर्माण और होमस्टे जैसी सामान्य गतिविधियां भी मुश्किल हो गई हैं।
संजय ने कहा कि प्राधिकरण की लंबी और जटिल प्रक्रियाओं के कारण लोग महीनों तक चक्कर काटते रहते हैं, फिर भी नक्शे पास नहीं होते। उन्होंने भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी के आरोप भी लगाए और चेतावनी दी कि यदि सरकार ने अब ध्यान नहीं दिया तो रामनगर में बड़ा आंदोलन होगा।
धरने में जनता ने एक स्वर में प्राधिकरण हटाने और उत्पीड़न बंद करने की मांग की। संजय ने सांसद और विधायक पर भी निशाना साधते हुए कहा कि यदि जनता की आवाज़ नहीं सुनी गई, तो 2027 के चुनाव में इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 हमारे फ़ेसबुक पेज को लाइक/फॉलो करें


Subscribe Now




