
लोहाघाट। डायट लोहाघाट में आयोजित त्रिदिवसीय जिला भाषा संदर्भ समूह कार्यशाला एवं बाल दिवस कार्यक्रम का शनिवार को गरिमामय समापन हुआ। समापन समारोह का नेतृत्व प्रभारी प्राचार्य डॉ. ए.के. मिश्रा, कार्यक्रम समन्वयक डॉ. लक्ष्मी शंकर यादव तथा डॉ. पारुल शर्मा ने किया। इस कार्यशाला में प्राथमिक, उच्च प्राथमिक तथा माध्यमिक स्तर के शिक्षक उत्साहपूर्वक शामिल हुए।
कार्यक्रम समन्वयक डॉ. यादव ने बताया कि तीन दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान शिक्षण-अधिगम प्रक्रिया में आने वाली चुनौतियों को दूर करने हेतु नवाचारी गतिविधियों, शोध आधारित तरीकों और आधुनिक शिक्षण तकनीकों पर विस्तृत चर्चा की गई। उन्होंने प्रतिभागी शिक्षकों द्वारा अपने क्षेत्र में किए जा रहे उल्लेखनीय प्रयासों की सराहना भी की।
समारोह की मुख्य अतिथि जया पुनेठा एवं वरिष्ठ रेडियोलॉजिस्ट डॉ. सोनाली मेहरोत्रा ने प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि शिक्षा क्षेत्र में नवाचार और शोध ही गुणवत्ता सुधार का मार्ग प्रशस्त करते हैं। डॉ. मेहरोत्रा ने शिक्षकों को समाज निर्माण में अपनी भूमिका को और व्यापक बनाने का संकल्प लेने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम में राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षिका डॉ. मंजू बाला तथा शैलेश मटियानी पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक प्रकाश चन्द्र उपाध्याय को अंगवस्त्र ओढ़ाकर, शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। बाल दिवस के उपलक्ष्य में खो-खो, चम्मच दौड़ और कुर्सी दौड़ जैसी मनोरंजक प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईं, जिनके विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।
अंत में डॉ. ए.के. मिश्रा ने सभी अतिथियों, प्रतिभागी शिक्षकों और आयोजन टीम का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन घोषित किया।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 हमारे फ़ेसबुक पेज को लाइक/फॉलो करें


Subscribe Now




