उत्तराखंडगढ़वालदुर्घटनापौड़ी गढ़वाल

अचानक सड़क पर आए जंगली हाथी को देखकर घबराहट में बाइक सवार की गिरने से मौत

ख़बर शेयर करें

पहाड़ टुडे से जुड़ने के लिए नीचे दिए हुए लिंक को क्लिक करे।

कोटद्वार(उत्तराखंड): पौड़ी गढ़वाल के कोटद्वार क्षेत्र के दुगड्डा मार्ग पर लालपुल के निकट गुरुवार की सुबह अचानक सड़क पर आए हाथी को देखकर घबराए बाइक चालक की असंतुलित होकर गिरने से मौत हो गई। हादसे में युवक के सिर पर गहरी चोट लग गई। वहीं राहगीरों ने बाइक चालक को घायल अवस्था में देखा तो उन्होंने इसकी सूचना 108 को दी। जिसके बाद उसे बेस अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने बाइक चालक को मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री ने किया सूचना विभाग द्वारा प्रकाशित 2025 के कैलेंडर ’’विकसित उत्तराखण्ड संकल्प से शिखर तक’’ का विमोचन

जानकारी के मुताबिक गुरुवार की सुबह करीब साढ़े सात बजे सतेंद्र (34) पुत्र जगत सिंह निवासी प्रतापपुर सुबह बाइक से कोटद्वार से सतपुली के लिए निकला था। इसी बीच लालपुल के पास पांचवे मील पर अचानक सड़क पर हाथी आ गया और सतेंद्र ने तेजी से बाइक के ब्रेक लगाये बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गिर गई। जिससे सतेंद्र के सिर छाती पर गंभीर चोटें आईं। इन चोटों के कारण सतेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी ने 38वें राष्ट्रीय खेलों की विभिन्न व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया।

वहां से गुजर रहे राहगीरों ने सतेंद्र को गंभीर घायल देख इसकी सूचना पुलिस और 108 इमरजेंसी सेवा को दी। जिसके बाद उसे बेस अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने बाइक चालक सतेंद्र को मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद मृतक युवक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। सतेंद्र सतपुली के खैरासैण गांव के इंटर कॉलेज में लैब असिस्टेंट के पद पर तैनात थे।