उत्तराखंडउधम सिंह नगरकुमाऊंक्राइम

सुनीता हत्याकांड का खुलासा: बुजुर्ग ठेकेदार गिरफ्तार, बेटी की शादी से पहले हुई सनसनीखेज वारदात

ख़बर शेयर करें

उधमसिंह नगर। सुनीता हत्याकांड में पुलिस ने बड़ा खुलासा करते हुए 59 वर्षीय ठेकेदार उदयवीर शर्मा को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने महिला के संबंध बनाने से इंकार करने पर उसे गला घोंटकर हत्या कर दी और शव को दो साथियों की मदद से कट्टों में भरकर रेलवे पटरी किनारे झाड़ियों में फेंक दिया।

एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने सोमवार को बताया कि 1 नवंबर को खेतलखंडा खाम के पास झाड़ी में कट्टे से सुनीता का शव बरामद हुआ था। मृतका के पिता की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया था।

यह भी पढ़ें 👉  4 माह के गजराज को बाघ ने बनाया शिकार, खटीमा वन क्षेत्र का मामला

पुलिस ने खुलासे के लिए घटनास्थल के आसपास के लोगों से पूछताछ की और करीब 400 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाली। एक फुटेज में 30 अक्टूबर को ग्राम ढाकर, थाना खुर्जा निवासी उदयवीर शर्मा को सुनीता को अपनी बाइक पर बैठाकर जाते हुए देखा गया। 31 अक्टूबर को आरोपी ने अपना किराए का कमरा खाली कर दिया था।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखण्ड @25: मुख्यमंत्री धामी बोले – रोमांच, अध्यात्म और संस्कृति के संग गढ़ रहा है नया उत्तराखंड

गिरफ्तारी के बाद उदयवीर ने बताया कि 30 अक्टूबर की शाम सुनीता उससे रास्ते में मिली थी। महिला की गुजारिश पर वह उसे बाइक पर बैठाकर अपने किराए के कमरे पर ले गया। शराब की दुर्गंध और संबंध बनाने से इनकार करने पर उसने सुनीता की हत्या कर दी।

एसएसपी ने कहा कि पारिवारिक प्रतिष्ठा और अपनी पुत्री की शादी खराब होने के डर से आरोपी ने महिला मित्र और एक अन्य परिचित की मदद से शव को कट्टों में भरकर फेंका। हत्यारोपी को न्यायालय में पेश किया जा चुका है। उसकी महिला मित्र और एक अन्य परिचित की तलाश जारी है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तरकाशी के डुंडा में रजत जयंती राज्य स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया

ध्यानाकर्षक तथ्य: हत्यारोपी उदयवीर शर्मा की बेटी की शादी 22 नवंबर को होनी थी। आरोपी का परिवार दिल्ली में रहता है, जबकि वह खुद पिछले 38 वर्षों से खटीमा में निवास कर रहा था।