
उधमसिंह नगर। सुनीता हत्याकांड में पुलिस ने बड़ा खुलासा करते हुए 59 वर्षीय ठेकेदार उदयवीर शर्मा को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने महिला के संबंध बनाने से इंकार करने पर उसे गला घोंटकर हत्या कर दी और शव को दो साथियों की मदद से कट्टों में भरकर रेलवे पटरी किनारे झाड़ियों में फेंक दिया।
एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने सोमवार को बताया कि 1 नवंबर को खेतलखंडा खाम के पास झाड़ी में कट्टे से सुनीता का शव बरामद हुआ था। मृतका के पिता की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया था।
पुलिस ने खुलासे के लिए घटनास्थल के आसपास के लोगों से पूछताछ की और करीब 400 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाली। एक फुटेज में 30 अक्टूबर को ग्राम ढाकर, थाना खुर्जा निवासी उदयवीर शर्मा को सुनीता को अपनी बाइक पर बैठाकर जाते हुए देखा गया। 31 अक्टूबर को आरोपी ने अपना किराए का कमरा खाली कर दिया था।
गिरफ्तारी के बाद उदयवीर ने बताया कि 30 अक्टूबर की शाम सुनीता उससे रास्ते में मिली थी। महिला की गुजारिश पर वह उसे बाइक पर बैठाकर अपने किराए के कमरे पर ले गया। शराब की दुर्गंध और संबंध बनाने से इनकार करने पर उसने सुनीता की हत्या कर दी।
एसएसपी ने कहा कि पारिवारिक प्रतिष्ठा और अपनी पुत्री की शादी खराब होने के डर से आरोपी ने महिला मित्र और एक अन्य परिचित की मदद से शव को कट्टों में भरकर फेंका। हत्यारोपी को न्यायालय में पेश किया जा चुका है। उसकी महिला मित्र और एक अन्य परिचित की तलाश जारी है।
ध्यानाकर्षक तथ्य: हत्यारोपी उदयवीर शर्मा की बेटी की शादी 22 नवंबर को होनी थी। आरोपी का परिवार दिल्ली में रहता है, जबकि वह खुद पिछले 38 वर्षों से खटीमा में निवास कर रहा था।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 हमारे फ़ेसबुक पेज को लाइक/फॉलो करें


Subscribe Now




