उत्तराखंडकुमाऊंनैनीतालविवाद

दहेज उत्पीड़न,मारपीट व छेड़छाड़ के मामले में बहु की शिकायत पर ससुराल पक्ष के चार लोगो पर मुकदमा दर्ज।

ख़बर शेयर करें

रामनगर-एक महिला ने अपने ससुराल वालों पर गाली गलौज,मारपीट, छेड़छाड़ ,जान से मारने की धमकी और दहेज़ उत्पीड़न करने का आरोप लगाते हुए कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।पुलिस ने महिला की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। 
बता दे कि ग्राम थारी निवासी कविता पुत्री शेर सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि कुछ समय पहले उसकी शादी ग्राम रणपुरी बरहैनी बाजपुर जिला ऊधमसिंह नगर निवासी जितेंद्र सिंह के साथ हिन्दू रीति रिवाजों के साथ धूमधाम से हुई थी।बताया कि ससुराल पक्ष के लोग शादी के समय से ही दहेज उत्पीड़न करतें थे।बताया कि ससुराल पक्ष के लोग कार ,जेवर और पैसों की डिमांड करके गाली गलौज, मारपीट,जान से मारने की धमकी और छेड़छाड़ करतें थे।उन्होंने बताया कि ससुराल वालों द्वारा लगातार परेशान करके उसको घर से निकाल दिया। पीड़ित महिला ने ग्राम थारी रामनगर अपने मायके पहुँचकर परिजनों को आप बीती सुनाई।एसएसआई जयपाल सिंह चौहान ने बताया कि कुछ दिन पूर्व दोनों पक्षों को महिला हेल्पलाइन काउंसिलिंग के लिए भी भेजा गया था लेकिन दोनों पति-पत्नी में आपसी तालमेल नहीं बन पाया।पीड़ित महिला की तहरीर के आधार पर आरोपी पति जितेंद्र सिंह, सास कमला देवी,ससुर पूरन सिंह और देवर अजय के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, मारपीट, गाली गलौज,छेड़छाड़ और जान से मारने की धमकी देने के मामले में धारा 323, 354,498ए,504,506  आइपीसी व 3/4 दहेज अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने पूंजी निवेश 2024-25 के लिए राज्य की विशेष सहायता योजना की समीक्षा बैठक ली