उत्तराखंडक्राइमगढ़वालदेहरादून

चार हजार रिश्वत लेते धरे गए बैंक मैनेजर साहब रिश्वत लेते हुए विजिलेंस टीम ने रंगे हाथो पकड़ा

ख़बर शेयर करें

देहरादून(उत्तराखंड):जिला सहकारी बैंक शाखा प्रबंधक को 04 हजार की रिश्वत लेते हुए विजिलेंस की टीम ने रेंज हाथो गिरफ्तार किया है।एक एक लाख के तीन लोन पास करने के एवज में ग्यारह— ग्यारह हजार रुपए कुल तैंतीस हजार रुपए रिश्वत के मांगे गए थे।अभियुक्त पीड़ित से 29 हजार रुपए पहले ही ले चुका था।तयशुदा रकम में से 04 रूपये बाकी थे।पीड़ित द्वारा विजिलेंस में शिकायत के बाद यह कार्यवाही की गई।मामला झबरेड़ा जिला हरिद्वार का है।

अभियुक्त संदीप कुमार,सहकारी बैंक शाखा प्रबंधक

जानकारी के मुताबिक पीड़ित अमन निवासी पीतपुर थाना लक्सर हरिद्वार द्वारा 1064 टोल फ्री नम्बर  पर शिकायत की गई कि उसकी पत्नी प्रियंका देवी,चाचा के लड़के मोनू कुमार और पड़ोसी राहुल कुमार ने भैंस खरीदने के लिए दीनदयाल योजना के अंतर्गत अपने क्षेत्र के जिला सहकारी बैंक की शाखा ग्राम मगरूनपुर, थाना बहादराबाद हरिद्वार के एक—एक लाख ऋण लेने के लिए आवेदन किया था।लोन फाइल की सभी औपचारिकताएं वह पैरवी अमन कर रहा था।जिसके सम्बन्ध में वह जिला सहकारी बैंक की शाखा ग्राम मगरूबपुर के शाखा प्रबन्धक श्री संदीप कुमार पुत्र स्व0 जल सिंह, निवासी ग्राम सडौली, पो0ओ0/थाना-झबरेड़ा, जनपद हरिद्वार से मिला।मेनेजर ने तीनों के लोन पास करने के लिए प्रति लोन ग्यारह—ग्यारह हजार रुपए की मांग रखी।जिसके डील पक्की होने पर तीनो लोगो के बैंक खाते में एक–एक लाख रुपया डाल दिया गया।शिकायतकर्ता द्वारा 19 सितम्बर 2023 को 29 हजार रुपए की रिश्वत बैंक मेनेजर को दे दी गई।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री ने पिथौरागढ़ में अधिकारियों संग समीक्षा बैठक कर निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज के निर्माण में तेज़ी लाने के दिए निर्देश

20 सितम्बर को मोनू अपने खाते से 50 हजार रुपए निकालने बैंक गया,तो बैंक मेनेजर ने उससे रिश्वत के बकाया 04 हजार रुपए देने की बात कही।वह मेनेजर को रिश्वत नही देना चाहता था। अतः उसने बैंक मेनेजर को रंगे हाथो रिश्वत लेते हुए पकड़वाने का प्लान बनाया, और शिकायत टोल फ्री नंबर 1064 पर कर दी।उक्त शिकायत पर सतर्कता अधिष्ठान सैक्टर देहरादून की ट्रैप टीम द्वारा नियमानुसार कार्यवाही करते हुए अभियुक्त संदीप कुमार जिला सहकारी बैंक की शाखा ग्राम मगरूबपुर के शाखा प्रबन्धक,थाना- झबरेड़ा, जनपद हरिद्वार को 22 सितम्बर की शाम साढ़े तीन बजे 04 हजार रुपए लेते हुए रंगे हाथो गिरफ्तार कर लिया गया