उत्तरकाशी(उत्तराखंड):बड़कोट तहसील के यमुनोत्री क्षेत्र में बीते गुरुवार की मध्य रात्रि के करीब दुर्बिल गांव के पुस्ला नामक तोक में आकाशीय बिजली गिरने से ग्रामीणों की 10 पालतू मवेशियों की दर्दनाक मौत हो गई।गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नही हुई।घटना दूरस्थ में होने के कारण राजस्व विभाग को देरी से सूचना प्राप्त हुई।
जनपद आपातकालीन परिचालन केन्द, उत्तरकाशी से मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र के ग्राम प्रधान जयवीर पवार द्वारा दूरभाष पर घटना की सूचना दी गई।14 सितंबर को रात्रि में लगभग 11:00 बजे तहसील बड़कोट क्षेत्रान्तर्गत ग्राम दुर्बिल के पुसला नाम तोक में आकाशीय बिजली गिरने के कारण 09 परिवारों के 08 बैल एवं 02 गायों कुल 10 पशुओं की घटना स्थल पर ही मृत्यु हुई है। अन्य कोई जनहानि नहीं हुई है। उक्त घटना स्थल ग्राम दुर्बिल से लगभग 07-08 किमी0 दूरी पर घटी है।
सूचना मिलने के बाद राजस्व निरीक्षक मनोज नौटियाल अपनी टीम के साथ एसडीआरएफ,एनडी आरएफ की टीम खोज एवं बचाव उपकरण लेकर मौके पर रवाना हुई।ग्राम प्रधान जयवीर पंवार ने बताया कि ग्रामीण अपने पालतू मवेशियों को चराने के लिए दूरस्थ क्षेत्रों में ले जाते है जिस कारण उक्त घटना का देर से पता चला।इस हादसे में कबूल चंद ,सुंदर सिंह,मनमोहन सिंह, जगदीश लाल, सजलिया लाल,प्रकाश कुमार,किशोरी लाल का एक एक बैल भरतसिंह का एक बैल और गाय वह भीमरू लाल की एक गाय की मौत हो गई।कुल मिला कर 2 गाय 8 बैल की मौत हुई है।
राजस्व विभाग की माने तो उक्त प्रभावित परिवारों को राजस्व विभाग के माध्यम से निरीक्षण के पश्चात राहत राशि अथवा राहत सामग्री देने की कार्यवाही की जायेगी।उक्त घटना के विषय में सचिव आपदा प्रबन्धन एवं पुनर्वास विभाग, उत्तराखण्ड शासन व जिलाधिकारी उत्तरकाशी और राज्य आपातकालीन परिचालन केन्द्र, सचिवालय परिसर, देहरादून को अवगत करा दिया गया है।
रिपोर्ट:कीर्ति निधि सजवान,उत्तरकाशी
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 हमारे फ़ेसबुक पेज को लाइक/फॉलो करें