उत्तराखंडगढ़वालदुर्घटनादेहरादून

नदी मे बहा दस वर्षीय बालक तलाश मे जुटी एसडीआरएफ रेस्क्यू ऑप्रेशन जारी

ख़बर शेयर करें

देहरादून(उत्तराखंड):स्थानीय बच्चो के साथ खेलने गया 10वर्षीय बच्चा अचानक नदी मे गिर कर बह गया।कालसी पुलिस, एसडी आरएफ व जल पुलिस बच्चे की तलाश मे जुटी हैं।घटना कालसी मे स्थित महाकाली मन्दिर के पास बहने वाली अमलावा नदी की है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री ने श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में जमीन पर बैठकर कथा सुनी

रविवार को 10वर्षीय बालक स्थानीय बच्चो के साथ अमलावा नदी के पास खेलने गया था कि अचानक वह नदी मे गिर गया।और नदी के तेज़ बहाव मे बह गया।स्थानीय ग्रामीणो ने बालक को नदी मे तलाश करनेकी बहुत प्रयास किये परन्तु सफलता न मिल सकी।वही सूचना पाकर पहुँची कालसी पुलिस, एसडीआर एफ व जल पुलिस ने नदी मे रेस्क्यू ऑप्रेशन शुरु किया।परन्तु बच्चे कुछ पता नही चल सका है।बच्चे की तलाश मे अभी भी पुलिस की रेस्क्यू टीमे जुटी है।