उत्तराखंडकुमाऊंनैनीतालसमस्या

वनराज को पकड़ने के लिए वन विभाग द्वारा लगाए गए पिंजरे में फंसा गुलदार ग्रामीणों में दहशत अभी भी बरकरार

ख़बर शेयर करें

नैनीताल(उत्तराखंड):वन विभाग द्वारा बाघ (tiger) पकड़ने के लिए लगाये गए पिंजरे में गुलदार (lepard)फंस गया ।मामला भीमताल से लगे नौकुचियाताल के खड़की गांव का है।जहां काफी समय से नौकुचियाताल के आसपास के गांवों में बाघ का कुनबा दिखाई देने के बाद दहशत फैल गई थी।

जानकारी के अनुसार नैनीताल जिले के अंतर्गत पढ़ने वाले नौकुचियाताल के खड़की गांव के आसपास बाघ द्वारा ग्रामीणों पर हमला कर घायल कर दिया गया था। जिसके बाद वहां के लोगो में दहशत  फैल गई थी । जिसको देखते हुए वन विभाग ने ग्रामीणों का डर और सुरक्षा के मद्देनजर बाघ को कैद करने के लिए कुछ समय पहले खड़की, तोक गादे और आस पिंजरे लगाए गए थे।वन विभाग की ओर से इन क्षेत्रों में वनकर्मियो द्वारा रात्रि गश्त भी की जा रही थी।सोमवार को पिंजरे में बाघ की जगह गुलदार फंस गया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने प्रदेश भर के सभी कलेक्शन सेन्टर की वास्तविक उपयोगिता के सम्बन्ध में  रिपोर्ट तलब की ।

मंगलवार की सुबह ग्रामीणों ने पिंजरे में गुलदार को फंसा देख इसकी सूचना वन विभाग को दी।सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने गुलदार फंसे पिंजरे को कब्जे में ले लिया।वही पिंजरे में गुलदार फंसने की खबर इलाके में आग तरह फैल गई।जिसके बाद गुलदार को देखने के लिए ग्रामीणों का जमावड़ा लग गया।बावजूद इसके अभी भी ग्रामीणों के मन में बाघ को लेकर दहशत बनी हुई है।