उत्तराखण्ड।पर्वतीय क्षेत्रों में गुलदार का आतंक कम होने का नाम नही ले रहा है।जंगल से निकल कर आबादी की ओर आ रहे गुलदार लोगो के लिए चिंता का विषय बने हुए है।गुलदार की दस्तक ग्रामीणों में ख़ौफ का पर्याय बनी हुई है।इसी क्रम में उत्तरकाशी जिले के भटवाड़ी ब्लॉक के पाही गाँव मे गुलदार की मौजूदगी से दहशत व्याप्त है।पिछले कई महीनो से गुलदार गाँव के आसपास घूमता दिखाई दे रहा।
दरअसल पाही गाँव मे पिछले कुछ महीनों से गुलदार का आना जाना लगा हुआ है।कई बार ग्रामीणों ने गुलदार को क्षेत्र में घूमते देखा है।बताया जा रहा है कि दो से तीन मवेशियों को गुलदार अपना निवाला बना चुका है।जिससे ग्रामीणों में आक्रोश के साथ साथ दहशत भी व्याप्त है।
पाही गाँव के समीप मोटर मार्ग पर रात के समय मस्ती से आराम फरमा रहा गुलदार और बेख़ौफ़ होकर चहलकदमी करता हुआ दिखाई दिया।जिसे एक वाहन में मौजूद लोगों ने उसका वीडियो बना लिया।वीडियो में गुलदार की चाल निडरता झलका रही है।जिससे से पता चलता है कि यह वाहनों के आने जाने, लाइट की रोशनी और वाहन के हॉर्न का आदि हो चुका है।तभी वह बेख़ौफ़ होकर टहलता हुआ सड़क किनारे चला जा रहा है।गुलदार का वीडियो सामने आने के बाद पाही गाँव मे ख़ौफ का माहौल बना हुआ है शाम होते ही ग्रामीण गुलदार के डर से अपने बच्चों को घरों कैद कर लेते है।बावजूद इसके यह कब तक चलेगा कुछ कहा नही जा सकता।गुलदार की गाँव के निकट दस्तक मानव वन्यजीव संघर्ष का खतरा जता रही है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 हमारे फ़ेसबुक पेज को लाइक/फॉलो करें