उत्तराखंडउधम सिंह नगरकुमाऊं

किच्छा चीनी मिल ने किया गन्ना किसानों का 21 दिसम्बर तक का भुगतान, जताया आभार।

ख़बर शेयर करें

उधम सिंह नगर – उत्तराखंड के किच्छा चीनी मिल ने 21 दिसंबर तक के गन्ने का किसानो को भुगतान कर दिया है। तमाम किसानों ने चीनी मिल की अधिशासी निदेशक का आभार जताया है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में बड़ा हादसा टला: स्कूली बच्चों से भरी बस पलटी, बाल-बाल बचे सभी छात्र

चीनी मिल की अधिशासी निदेशक त्रिलोक सिंह मर्तोलिया ने बताया किसानों के सहयोग से चीनी मिल उच्च गुणवत्ता की चीनी का उत्पादन कर रही है। चीनी मिल अपने संसाधनों से किसानों के बकाया का भुगतान करने की दिशा में कार्य कर रही है। 21 दिसंबर2021 तक का भुगतान गन्ना समितियों को भेज दिया गया है। समितियों को तत्काल गन्ना भुगतान किसानों के खाते में जारी करने के निर्देश दिए है।

यह भी पढ़ें 👉  उफनते गदेरे में बहा विधायक का गनर, SDRF ने बचाई जान – वीडियो वायरल

गन्ना प्रबंधक ऋषि पाल सिंह ने कहा कि किसानों से ताजा अगोला रहित गन्ना मिल को सप्लाई करने की अपील की, जिससे चीनी मिल अपनी बढ़त को अंत तक बनाए रख सके।