खटीमा-मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार की शाम खटीमा दौरे पर पहुँच जहां जनजाति समाज को एकलव्य आवासीय विद्यालय का भव्य उद्घाटन कर सौगात दी।वही इस अवसर पर सेकड़ो की संख्या में एकलव्य विद्यालय के लोकार्पण के कार्यक्रम में थारू जनजाति समाज के लोगो ने शिरकत की।इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में थारू जनजातीय समुदाय के होली नृत्य पर सीएम पुष्कर धामी भी जमकर थिरके।
हम आपको बता दे की कार्यक्रम के दौरान आयोजित जनजाति समाज के संस्कृति कार्यक्रम में थारू समाज में होने वाली प्रसिद्ध होली नृत्य का जहां आयोजन हुआ। इस अवसर पर सीएम पुष्कर सिंह धामी भी खुद को रोक नहीं सकें और थारू होलियारों के साथ जनकर होली नृत्य किया।इस दौरान सीएम पुष्कर धामी ने कहा आज खुशी का दिन है ..सीएम खुद भी जनजातीय समुदाय के रँगे में रँगे नजर आए।गौरतलब है कि आगामी 2022 विधानसभा चुनाव में सीएम की विधानसभा खटीमा में थारू जनजाति समाज के मतदाता निर्णायक भूमिका में होंगे।इसलिए सीएम पुष्कर धामी भी थारू जनजाति मतदाताओ को लुभाने का चुनाव से पहले कोई मौका नही छोड़ना चाहते।खटीमा दौरे पर सीएम धामी ने जनजाति समाज को 12 करोड़ की लागत से 100 बीघा जमीन पर एकलव्य आवासीय विद्यालय का लोकार्पण कर जहां सौगात दी।वही सपत्नीक थारू जनजाति समाज के पारंपरिक होली नृत्य में जमकर थिरक उन्हें साधने में कोई कोर कसर नही छोड़ी।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 हमारे फ़ेसबुक पेज को लाइक/फॉलो करें