उत्तराखंडदेहरादून

फील्ड मार्शल जेपी पांडे की पांचवीं पुण्यतिथि पर कल 10 नवंबर को राज्य भर में चिन्हित राज्य आंदोलनकारी संयुक्त समिति संकल्प दिवस के रूप में मनाएगी ।

ख़बर शेयर करें

देहरादून।चिन्हित राज्य आंदोलनकारी संयुक्त समिति के केंद्रीय मुख्य संरक्षक धीरेंद्र प्रताप ने ऐलान किया है कि राज्य आंदोलन के दिग्गज नेता फील्ड मार्शल और चिन्हित राज्य आंदोलनकारी संयुक्त समिति के संस्थापक अध्यक्ष जेपी पांडे की याद में कल उनकी पांचवीं पुण्यतिथि पर राज्य भर में समिति उनकी पुण्यतिथि संकल्प दिवस के रूप में मनाएगी ।


धीरेंद्र प्रताप ने इस मौके पर राज्य के तमाम जिला इकाइयों और केंद्रीय व अन्य पदाधिकारी को निर्देश दिए हैं कि वह उनकी याद में जगह-जगह प्रार्थना सभा और पदयात्राएं और अन्य कार्यक्रम आयोजित कर राज्य आंदोलन में उनके योगदान का स्मरण करें वहीं राज्य आंदोलन के जो संकल्प हैं इनमें गैरसेंण को उत्तराखंड की स्थाई राजधानी बनाया जाना उत्तराखंड में लोकायुक्त की नियुक्ति भू कानून की व्यवस्था वह राज्य की जो आर्थिक संसाधन है उनके उत्तर प्रदेश से संपत्तियों का जो बंटवारा है उसको जल्द से पूरा किया जाना जैसे सवालों को लेकर जगह-जगह बैठकर जनसभाएं आयोजित करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  सीएस राधा रतूड़ी ने उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम को आधी-अधूरी एवं गुणवत्ताहीन निर्माणधीन आईटीआई भवनों के मामले में तत्काल नोटिस जारी करने के निर्देश दिए

उन्होंने इस बीच आज राज्य के स्थापना दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा राज्य आंदोलनकारी के सपनों के अनुरूप एक भी घोषणा न्याय किए जाने पर निराशा व्यक्त की और उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को आज निश्चित तौर पर आंदोलनकारी की जहां पेंशन बढ़ाई जाने की घोषणा करनी चाहिए थी वहीं उन्हें राज्य आंदोलनकारी की याद में सड़कों और संस्थाओं के नाम की भी घोषणा करनी चाहिए थी उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने उत्तराखंड राज्य निर्माण में योगदान दिया है अगर हम उनके योगदान को ही सम्मान नहीं करेंगे तो राज्य सरकार अपना कर्तव्य कैसे पूरा करेगी यह जनता के निगाह में संदेह का विषय बन जाता है उन्होंने जेपी पांडे की याद में हरिद्वार में कल बड़ा कार्यक्रम किए जाने का ऐलान करते हुए कहा कि वहां पर हरिद्वार के आंदोलनकारी उनकी याद में कार्यक्रम करेंगे और उसके अलावा राज्य के अन्य 12 जनपदों में भी कार्यक्रम आयोजित होंगे।