उत्तरकाशीउत्तराखंडगढ़वालदुर्घटना

गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के पास सड़क निर्माण के दौरान हुआ हादसा बिना सुरक्षा मानको के हो रहा था कार्य एक मजदूर की मौत एक गम्भीर घायल

ख़बर शेयर करें

उत्तरकाशी(उत्तराखंड):गंगोत्री राजमार्ग पर पोखू देवता मंदिर चुंगी के पास सड़क पुश्ते का निर्माण कार्य करते समय 02 नेपाली मजदूर 500 मीटर नीचे गंगा नदी में गिर गए।हादसे में एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई।जबकि एक मजदूर गम्भीर रूप से घायल हो गया।सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने घायल को 108 सेवा के माध्यम से जिला अस्पताल उत्तरकाशी भेज दिया है।

जानकारी के मुताबिक गंगोत्री राजमार्ग पर सड़क का पुस्ता लगाते समय पोखू देवता मन्दिर चुंगी के पास सीमा सड़क संगठन(border roads organisation) द्वारा गंगा नदी किनारे सड़क पुश्ता निर्माण का कार्य कराया जा रहा है।रविवार को दोपहर के बाद पुश्ता निर्माण का कार्य करते हुए दो नेपाली मजदूर अचानक 500 मीटर नीचे गंगा नदी के किनारे में जा गिरे।नदी किनारे पत्थरों में गिरने से एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक मजदूर दिल बहादुर पुत्र रोवी लाल बहादुर निवासी नेपाल की मौके पर मौत हो गई।सुमन बहादुर निवासी नेपाल गम्भीर रूप से घायल हो गया ।सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने घायल को 108 सेवा के माध्यम से जिला अस्पताल उत्तरकाशी भेज गया,तथा शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने विभिन्न विषयों पर शहरी विकास एवं सिंचाई विभाग के साथ की बैठक ।

बताया जा रहा है कि सीमा सड़क संगठन(border roads organisation)”बीआरऑ”द्वारा पुश्ते का निर्माण कराया जा रहा है।बीआरऑ द्वारा सुरक्षा मानकों को ताक पर रख कर मजदूरों से बिना सुरक्षा उपकरणों के निर्माण कार्य कराया जा रहा था।इस लापरवाही के चलते दो में से एक मजदूर ने अपनी जान गवां दी जबकि एक मजदूर गम्भीर अवस्था घायल अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  30 सालों की आवश्यकताओं  को ध्यान में रखते हुए जलापूर्ति की कार्य योजना बनाई जाए - मुख्यमंत्री

बता दे कि गंगा नदी में जलप्रवाह के कारण पोखू देवता मंदिर चुंगी के पास सड़क का काफी हिस्सा भू कटाव में बह गया था जिसका निर्माण कार्य किया जा रहा था।

यह भी पढ़ें 👉  30 सालों की आवश्यकताओं  को ध्यान में रखते हुए जलापूर्ति की कार्य योजना बनाई जाए - मुख्यमंत्री

रिपोर्ट:कीर्ति निधि सजवान,उत्तरकाशी