उत्तरकाशीउत्तराखंडगढ़वाल

भागीरथी नदी में हुए दुर्घटनाग्रस्त वाहन और उसके चालक का छठे दिन भी नहीं चल सका पता रेस्क्यू टीमें जुटी हैं चालक की तलाश में।

ख़बर शेयर करें

उत्तरकाशी। छः दिन पूर्व भागीरथी नदी में वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।नदी में वाहन गिरने के बाद उसका चालक लापता हो गया।लगातार रेस्क्यू टीम द्वारा भागीरथी नदी में तलाश करने के बाद भी अभी तक उसका और वाहन का कुछ पता नहीं चल सका है।

गौरतलब है कि उत्तरकाशी के अंतर्गत ग्राम सुक्की निवासी अजीत सिंह पुत्र भीम सिंह आयु 26 वर्ष।मंगलवार की रात को उत्तरकाशी से पिकअप वाहन संख्या UK14CA1869 में सीमेंट भर कर सुक्की गांव को जा रहा था कि गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग भटवाड़ी से आगे भुक्की के पास अचानक वाहन अनियंत्रित होकर भागीरथी नदी में गिर गया।

यह भी पढ़ें 👉  धीरेंद्र प्रताप सल्ट महादेव पहुंचे बस दुर्घटना के यात्रियों की अंत्येष्टि में हुए शामिल अंत्येष्टि में जिलाधिकारी आशीष चौहान भी रहे मौजूद

जिसके बाद से चालक अजीत और वाहन की लगातार नदी में खोजबीन की जा रही है।परंतु कुछ पता नहीं चल पा रहा है।रेस्क्यू टीमें चालक अजीत को तलाशने के लिए रेस्क्यू टीमें नदी में सर्च ऑपरेशन चला रही हैं।

यह भी पढ़ें 👉  संयुक्त संघर्ष समिति ने बस दुर्घटना में 36 लोगों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया,दुर्घटना के लिए भाजपा सरकार की जनविरोधी परिवहन व स्वास्थ्य नीति को बताया जिम्मेदार ।

इसी कड़ी में आज फिर सुबह 10:00 बजे से एनडीआर एफ, एसडीआरएफ, पुलिस, राजस्व, आपदा प्रबंधन Q.R.T टीम के द्वारा हाइड्रा मशीन/चुंबकीय (Magnet) के सहायता से सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया।सर्च ऑपरेशन के दौरान परिजन और ग्रामीण साथ मे मौजूद रहें।सर्च ऑपरेशन में रेस्क्यू टीमों को कोई सफलता नहीं मिली सकी।शाम चार बजे के बाद सर्च अभियान को रोकना दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड राज्य के तेजी से विकास और जनता की बेहतरी के लिए राज्य सरकार ने शुरू की हैं अनेक गेम चेंजर योजनाएः मुख्यमंत्री

रिपोर्ट:कीर्ति निधि सजवान,उत्तरकाशी।