उत्तराखंडकुमाऊंक्राइमनैनीताल

ई रिक्शा के रजिस्ट्रेशन के एवज में 22 सौ रूपये की रिश्वत लेते हुए धरा गया ARTO कार्यालय का प्रशासनिक अधिकारी विजिलेंस टीम ने किया गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें

पहाड़ टुडे से जुड़ने के लिए नीचे दिए हुए लिंक बटन पर क्लिक करे।

रामनगर(उत्तराखंड):नगर के ARTO कार्यालय में उस समय शुक्रवार की दोपहर बाद हड़कंप मच गया, जब विजीलैंस की टीम ने एआरटीओ कार्यालय से भ्रष्टाचार की प्रतिमूर्ति बने प्रशासनिक अधिकारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। टीम ने करीब तीन घंटे एआरटीओ कार्यालय में जांच पड़ताल की। जिसके चलते यहां अफरातफरी का माहौल बना रहा। मामले की गंभीरता इसी से समझी जा सकती है कि छापेमारी के बाद खुद एआरटीओ का मोबाइल स्विच हो गया।

जानकारी के मुताबिक ARTO कार्यालय में भ्रष्टाचार का आलम यह है कि बिना दलाल अथवा भेंट पूजा के कोई भी काम संभव नहीं है। ऐसे में एक ई रिक्शा रजिस्ट्रेशन कराने की एवज में 22 सौ रुपये रिश्वत मांगने पर ई रिक्शा संचालक ने रिश्वतखोर प्रशासनिक अधिकारी ललित मोहन आर्या को रिश्वत नहीं देना चाहता था। शिकायकर्ता ने रिश्वतखोर प्रशासनिक अ धिकारी ललित मोहन आर्या को सबक सिखाने की ठानते हुए भ्रष्ट सरकारी कर्मचारी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मंशा से सर्तकता अधिष्ठान सैक्टर हल्द्वानी में इसकी शिकायत कर दी। जहां गोपनीय जांच किये जाने पर प्रथम दृष्टया आरोप सही पाये जाने पर तत्काल ट्रैप टीम का गठन किया। विजीलैंस की टीम सीओ अनिल मनराल के नेतृत्व में शुक्रवार दोपहर को एक शिकायत पर एआरटीओ कार्यालय पहुंची। जहां टीम ने मौके पर प्रशासनिक अधिकारी ललित मोहन आर्या को ई रिक्शा रजिस्ट्रेशन कराने की एवज में प्रति फाइल 22 सौ रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री ने दी प्रदेशवासियों को हिन्दी दिवस की शुभकामनाएं

विजीलैंस टीम की छापेमारी के बाद कार्यालय में हड़कंप मच गया। ARTO कार्यालय के बाहर अफरा- तफरी मची रही है। वहीं एआरटीओ के दलाल काम बंद कर भागते हुए दिखाई दिये। दूसरी ओर इस मामले में एआरटीओ संदीप वर्मा से संपर्क कर उनका पक्ष जानना चाहा लेकिन उनका मोबाइल बंद था। इस प्रकरण में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर अग्रिम जांच शुरू हो गई है। निदेशक सतर्कता ने ट्रैप टीम को नकद पुरस्कार की घोषणा की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी ने उत्तराखंड राज्य आपदा परिचालन केंद्र पहुँचकर राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में हो रही बारिश की जानकारी ली।

बता दे कि ARTO कार्यालय में भ्रष्टाचार की शिकायतों पर बीते दिनों खुद मुख्यमंत्री धामी ने इस कार्यालय का औचक निरीक्षण किया था। लेकिन खुद सीएम के दिलचस्पी लिए जाने के बाद भी इस विभाग के अधिकारियों के हौंसले इतने बुलंद थे कि खुलेआम रिश्वत की मांग की जा रही थी।