उत्तराखंडकुमाऊंनैनीताल

पीआरडी कार्यालय का प्रशासनिक अधिकारी दस हजार रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार पीआरडी जवान से ड्यूटी दूसरी जगह लगाने के एवज में मांगे गये थे रुपए

ख़बर शेयर करें

पहाड़ टुडे से जुड़ने के लिए नीचे दिए हुए लिंक को क्लिक करे।

हल्द्वानी(उत्तराखंड):बुधवार को पीआरडी कार्यालय का एक प्रशासनिक अधिकारी को 10 हजार रूपये रिश्वत लेते हुए विजिलेंस की टीम ने रंगे हाथो गिरफ्तार किया है।प्रशासनिक अधिकारी द्वारा ड्यूटी दूसरी जगह लगाने के एवज में पीआरडी जवान से की गई थी रुपयों की मांग।शिकायतकर्ता ने सतर्कता अधिष्ठान सेक्टर हल्द्वानी कार्यालय में शिकायत की थी।जिसके बाद ट्रैप टीम ने यह कार्यवाही की है।

जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता द्वारा सतर्कता अधिष्ठान सेक्टर हल्द्वानी कार्यालय में शिकायत की थी कि युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल कार्यालय में तैनात प्रशासनिक अधिकारी अश्विनी कुमार पुत्र ऋषिवीर सिंह “निवासी ग्राम सिकंदराबाद उझानी थाना मुजरिया जिला बदायूँ वर्तमान पता कलेक्ट्रेट कॉलोनी मoसo डी–4 रुद्रपुर जिला उधमसिंह नगर”से पीआरडी जवान द्वारा अपनी ड्यूटी को दूसरी जगह लगाने का निवेदन किया गया था।जिसके एवज में प्रशासनिक अधिकारी अश्विनी कुमार ने 15 हजार रुपए की मांग की गई थी।अधिकारी से निवेदन करने पर 10 हजार रुपए में बात तय हो गई।हालाकि जवान रिश्वत नहीं देना चाहता था इसलिए उसने विजिलेंस में शिकायत करना बेहतर समझा।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दिए निर्देश सौंग बांध पेयजल परियोजना पर कार्य करने के लिए विस्थापन की कार्यवाही जल्द की जाए।

बता दे कि पीआरडी जवान की ड्यूटी अक्टूबर माह में जिला आबकारी कार्यालय रूद्रपुर में लगाई गई है। प्रार्थी द्वारा अपनी पारिवारिक समस्या के चलते आरोपी से अपनी ड्यूटी गदरपुर की तरफ लगाने के लिए निवेदन किया था।जिस पर आरोपी ने रुपयों की मांग पीड़ित से रखी थी।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव ने रोडवेज को प्राप्त 30 नई बसों के शीघ्र संचालन के निर्देश

पुलिस उपाधीक्षक अनिल सिंह मनराल,सतर्कता अधिष्ठान सेक्टर हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में निरीक्षक मनोहर सिंह दसौनी के नेतृत्व में ट्रैप टीम का गठन किया गया। बुधवार को ट्रैप टीम द्वारा प्रशासनिक अधिकारी अश्विनी कुमार को शिकायतकर्ता से 10 हजार रूपये  की रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।जिसके बाद निदेशक सतर्कता द्वारा टैप टीम को पांच रूपये नगद पुरूष्कार प्रदान करने की घोषणा की गयी है।

यह भी पढ़ें 👉  यात्रा और पर्यटन बना महिला समूहों की आर्थिकी का आधार

ट्रैप टीम में शामिल रहे ट्रैप प्रभारी निरीक्षक मनोहर सिंह दसौनी, निरीक्षक विनोद कुमार यादव, उपनिरीक्षक कैलाश चन्द्र जोशी, हैड कॉन्स्टेबल दीप चन्द्र जोशी एवं कानि0 नवीन कुमार ।