उत्तराखंडउधम सिंह नगरकुमाऊं

अधिवक्ताओं ने मुख्यमंत्री एवं चीफ जस्टिस का आभार जताया।

ख़बर शेयर करें

उधम सिंह नगर-जिला एवं सत्र न्यायालय रूद्रपुर के सीनियर अधिवक्ताओं ने मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत द्वारा चैम्बर्स निर्माण के लिये 1 करोड़ की घोषणा करने पर आभार व्यक्त किया है। 

सीनियर अधिवक्ता शाहिद हुसैन

मुख्यमंत्री की घोषणा पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुये सीनियर अधिवक्ता शाहिद हुसैन ने मुख्यमंत्री एवं चीफ जस्टिस का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि उत्तराखण्ड के सर्वाधिक बड़े क्षेत्रफल में फैले जिला एवं सत्र न्यायालय रूद्रपुर में अधिवक्ताओं की संख्या प्रदेश के अन्य जिला न्यायालयों से सर्वाधिक है। ऐसे में चैम्बर्स की कमी के चलते अधिवक्ताओं को अपने वाद कार्यों के लिये पर्याप्त संख्या में चैम्बर्स की व्यवस्था नहीं हो पा रही थी। मुख्यमंत्री की घोषणा से जूनियर अधिवक्ताओं को भी चैम्बर मिल सकेंगें। इस दौरान उपस्थित मुख्य न्यायाधीश रवि मलिमथ से भेटवार्ता करते हुये सीनियर अधिवक्ताओं ने जिला न्यायालय रूद्रपुर पहुंचने पर उनका आभार व्यक्त करते हुये उन्हें अधिवक्ता चैम्बर्स का निरीक्षण कराया तथा जिला न्यायालय में कार्यों के दौरान आ रही दिक्कतों से अवगत भी कराया। जिस पर मुख्य न्यायामूर्ति ने गम्भीरता से समस्याओं के शीघ्र ही निपटारे का आश्वासन दिया। इस दौरान जिला बार एसोसिएशन के समस्त पदाधिकारी एवं सैंकड़ों अधिवक्ता मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड लेखपाल संघ की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक देहरादून में संपन्न सुरजीत सिंह चुने गए प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष