उत्तराखंडकुमाऊंनैनीताल

कॉर्बेट पार्क घुमाने के नाम पर एजेंट ने किया पर्यटको से फ्रॉड ढिकाला की जगह फाटो जोन घुमाने का कटाया परमिट।

ख़बर शेयर करें

रामनगर।पर्यटकों को कॉर्बेट नेशनल पार्क घुमाने के नाम पर दूसरे पर्यटन जोन में घुमाने का फ्रॉड सामने आया है।यह आरोप खुद पर्यटकों ने एजेंट के ऊपर लगाये है।कॉर्बेट पार्क के ढिकाला जोन घुमाने के नाम पर एजेंट ने पर्यटको से मोटी रकम भी वसूल कर ली,और उन्हें तराई पश्चिमी वन प्रभाग के फाटो पर्यटन जोन में जंगल सफारी के लिए भेज दिया।पर्यटको को जब इस फ्रॉड का पता चला तो एजेंट के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करने की बात कर रहे है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड लेखपाल संघ की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक देहरादून में संपन्न सुरजीत सिंह चुने गए प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष
ईशांत,पीड़ित पर्यटक

बता दे कि मेरठ से पाँच दोस्त कॉर्बेट नेशनल पार्क के ढिकाला जोन घूमने के लिए थे।पर्यटक इशांत का आरोप है कि फरहान नाम के एजेंट ने उनके साथ धोखाधड़ी की है।आरोप है कि एजेंट फरहान से कॉर्बेट पार्क के ढिकाला में डे सफारी और रिसोर्ट में रहने,खाने के लिए 25,500 रुपये का पैकेज लिया था,और 10 हज़ार का पेमेंट ऑनलाइन कर दिया था।बावजूद इसके जब वह सुबह कॉर्बेट के ढिकाला जोन में डे सफारी के लिए जिप्सी से निकले तो जिप्सी चालक उन्हें कोसी बैराज की तरफ लेकर चल दिया,जिस पर उन्हें शक हुआ तो उन्होंने जिप्सी चालक से पूछा हमे कहा ले जा रहे हो,जिप्सी चालक ने उत्तर दिया कि फाटो जोन सफारी पर लेकर जा रहा हूँ ,आपका परमिट वहीं का कटा हुआ है।इसके बाद पर्यटक समझ गये की एजेंट ने उनके साथ फ्रॉड कर दिया है।उन्होंने एजेंट से फोन पर सम्पर्क साधना चाहा तो पर्यटको के सभी नम्बर को ब्लॉक कर दिये गये।

यह भी पढ़ें 👉  1094 कनिष्ठ अभियन्ताओं को प्रदान किये गये नियुक्ति पत्र ।

परेशान पर्यटक पवन, नकुल, मनोज, रोशन और इशांत ने कहा कि ऐसा फ्रॉड और किसी के साथ ना हो इसीलिए अब वे कोतवाली में एजेंट के विरुद्ध तहरीर देने जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के ढेला स्थित रेस्क्यू सेंटर में केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण की टीम निरीक्षण करने पहुंची,टीम द्वारा रेस्क्यू सेंटर से सम्बन्धित व्यवस्थाओं के सुधार के दिए दिशा निर्देश।