उत्तराखंडक्राइमगढ़वालदेहरादून

डिलाइट स्पा सेंटर में चल रहे अनैतिक देह व्यापार के धंधे का एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने किया भंडाफोड़

ख़बर शेयर करें

देहरादून(उत्तराखंड):एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट द्वारा एक स्पा सेंटर में चल रहे अनैतिक देह व्यापार के धंधे का भंडाफोड़ किया है।छापे के दौरान एक महिला और पुरुष को कमरे में आपत्ति जनक स्थिति में लिप्त मिले।वही टीम द्वारा स्पा की महिला मैनेजर एक पुरुष और तीन युवतियों सहित पांच को हिरासत में लिया है।जबकि स्पा सेंटर का मालिक फरार बताया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून को गोपनीय सूचना मिली थी,कि नगर के कई स्पा सेंटरों अनैतिक देह व्यापार का धंधा चल रहा है।जिसके बाद एस एसपी द्वारा एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट को इन स्थानों की चैकिंग और आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।टीम द्वारा 20 सितंबर की शाम को चकराता रोड स्थित स्पा सेंटरो की आकास्मिक चेकिंग की गई। दौराने चेकिंग टीम को बिंदाल क्षेत्र स्थित क्राउन टावर में डिलाइट स्पा सेंटर पर मसाज की आड़ में एक कमरे में एक महिला व एक पुरूष अनैतिक देह व्यापार में संलिप्त मिले, साथ ही तीन अन्य महिलाये भी उक्त स्पा सेंटर में मौजूद मिली, स्पा सेंटर की तलाशी में वहां से कई आपत्तिजनक चीज़े प्राप्त हुई।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी ने उत्तराखंड राज्य आपदा परिचालन केंद्र पहुँचकर राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में हो रही बारिश की जानकारी ली।

पुलिस द्वारा मौके से पूछताछ करने पर पता लगा की तीन युवतियों को देह व्यापार के धंधे के लिए रखा गया था।सेंटर पर आने वाले ग्राहकों से आठ सौ से हजार रुपया चार्ज लिया जाता था,और अतिरिक्त सर्विस के लिए दो हजार से लेकर चार हजार रुपया चार्ज वसूला जाता था।स्पा सेंटर की मेनेजर इरम उर्फ आंचल निवासी गांधी रोड निकट इनामुल्ला बिल्डिंग इस धंधे को संभाल रही थी।पुलिस टीम द्वारा कमरे से इरम वह एक युवती और आमीर (24) निवासी इनामुल्ला बिल्डिंग को गिरफ्तार कर लिया। स्पा सेंटर मालिक मनोज कुमार निवासी सोरणा, जिला सहारनपुर फरार है,जिसकी तलाश में पुलिस जुटी है।तलाशी के दौरान पुलिस को मौके से 41,500 रुपये नगदी, सात पैकेट कंडोम, विजिटर रजिस्टर मिला है, जिन्हे पुलिस ने अपने कब्जे में लिया है। 

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यसचिव एवं समान नागरिक संहिता की नियमावली बनाने के संबंध में समिति के सदस्य की अध्यक्षा में हुई समीक्षा बैठक

एसएसपी अजय सिंह का कहना है कि सभ्य समाज के बीच इस प्रकार की अमर्यादित गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसे सेंटर बंद कराने के साथ ही आरोपी जेल भेजे जाएंगे।