उत्तराखंडकुमाऊंनैनीतालराजनीति

असामाजिक तत्वों ने फोन कर महिला प्रत्याशी से कहा “ठंड हो रही है कुछ व्यवस्था करा दो”फिर उसके बाद क्या हुआ…।

ख़बर शेयर करें


रामनगर:जब असामाजिक तत्व बेहयाई का चोला पहन लेते है तो वह यह भूल जाते है कि जिस व्यक्तित्व से बात कर रहे है वह पुरुष है या महिला और बात फोन पर हो तो मर्यादा की सीमा ही लांघ जाते है।ऐसा ही एक वाक्या रामनगर विधानसभा से चुनाव लड़ रही निर्दलीय महिला प्रत्याशी श्वेता मासीवाल के साथ हुआI एक असामाजिक तत्व ने महिला प्रत्याशी को फोन पर ठंड का हवाला देते हुए शराब की व्यवस्था की माँग कर डाली।

सुने असामाजिक तत्व ने क्या कहा महिला प्रत्याशी से।


रामनगर विधानसभा चुनाव में श्वेता मासीवाल एक अकेली महिला है जो निर्दलीय चुनाव लड़ रही इनके अलावा दस पुरुष प्रत्याशी अलग अलग पार्टियों व निर्दलीय चुनाव मैदान में है।श्वेता मासीवाल पहली बार कोई चुनाव लड़ रही है।बता दे कि इससे पहले श्वेता एक सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में फील्ड में कार्य करती रही है।उन्होंने संस्था के माध्यम से काफी लोगो की मदद भी की है।उनके चुनाव का केंद्र बिन्दु शिक्षा,स्वास्थ,रोजगार,जनता के हक़ और हुक़ूक़ और सामाजिक मुद्दे है।जिससे वह स्थानीय विधायक से बेबाकी से सवालों के बाउंसर फेक कर जवाब माँग रही है।श्वेता फिजिकली व सोशल मीडिया पर अपने मुद्दों को बहुत प्रभावी ढंग से रख रही है।जिस कारण उनको जन समर्थन भी खूब मिल रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  1094 कनिष्ठ अभियन्ताओं को प्रदान किये गये नियुक्ति पत्र ।


वही बीते सोमवार को श्वेता मासीवाल के फोन की घंटी बजती है,श्वेता फोन उठा कर हैलो बोलती है ,दूसरी तरफ से एक व्यक्ति की आवाज़ आती है जो श्वेता से कहता है कि ठंड हो रही है कुछ व्यवस्था करा दो पहले तो श्वेता इस असमाजिम तत्व की बात को समझ नही सकी यह व्यक्ति किस व्यवस्था की बात कर रहा है।जैसे ही उन्हें समझ आया कि यह व्यक्ति शराब की व्यवस्था करने को कह रहा है तो उन्होंने इस व्यक्ति को आड़े हाथों लेते हुए ऐसी फटकार लगायी की फोन पर असामाजिक तत्व की घिग्घी बन्ध गयी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड के चार गांवों को मिलेगा सर्वश्रेष्ठ पर्यटन ग्राम पुरस्कार


श्वेता ने असामाजिक तत्व को शहर की बदहाली का जिम्मेदार बताते हुए दोबारा फोन न करने व पुलिस कम्पलेंट करने की धमकी दे डाली।उन्होंने सोशल मीडिया पर इस बात का जिक्र करते हुए कहा कि कुछ लोग समाज को नशे में डुबों देना चाहते है।ऐसे लोगो की वजह से ही असामाजिक तत्वों के हौसले इतने बढ़ गये हैं कि वह महिला प्रत्याशी से भी शराब की डिमाण्ड करने में भी ज़रा सा भी हिचकिचा नही रहे हैं।