उत्तराखंडगढ़वालरुद्रप्रयाग

उत्तराखण्ड के स्वास्थ मंत्री डॉ धनसिंह रावत की अपील सरकार द्वारा निर्धारित की गई संख्या से आधी संख्या में केदारनाथ धाम आये तीर्थ यात्री क्या है कारण पढ़े।

ख़बर शेयर करें

रुद्रप्रयाग।उत्तराखण्ड प्रदेश के स्वास्थ मंत्री ने तीर्थ यात्रा पर आने वाले यात्रियों से अपील की है कि केदारनाथ में सात से साढ़े सात हजार तीर्थ यात्री ही केदारनाथ धाम में दर्शन के लिए आये।चारधाम यात्रा की व्यवस्थाओं का जायजा लेकर केदारनाथ धाम पहुँचे स्वास्थ मंत्री डॉ धनसिंह रावत ने कहा कि चारधाम यात्रा को लेकर उत्तराखण्ड सरकार द्वारा की गई व्यबस्थाये दुरुस्त है।

देखे वीडियो


गौरतलब है कि प्रदेश सरकार ने एक दिन में केदारनाथ आने वाले यात्रियों की संख्या 13000 निर्धारित की है।वही 6 मई से शुरू हुई यात्रा में अभी तक 1 लाख 70 हजार से अधिक बाबा केदार के भक्तगण दर्शन कर चुके हैं।इस दौरान एक दर्जन तीर्थ यात्रियों की मौत और बीस से अधिक लोग घायल हो चुके है।बावजूद इसके स्वास्थ मंत्री डॉ धनसिंह रावत तीर्थ यात्रियों की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए निवेदन कर रहे है की केदारनाथ धाम में तीर्थ यात्री सात से साढे सात हजार तक ही केदार बाबा के दर्शन के लिए ही आये। 

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यसचिव एवं समान नागरिक संहिता की नियमावली बनाने के संबंध में समिति के सदस्य की अध्यक्षा में हुई समीक्षा बैठक

स्वास्थ मंत्री ने बताया कि वह अपने विधायको और जिलाधिकारी के साथ चारधाम यात्रा का जायजा लेकर गुप्तकाशी से केदारनाथ धाम पहुँचे है।भारी संख्या में तीर्थ यात्री चारधाम यात्रा के लिए पहुँच रहे हैं।सरकार ने तीर्थ यात्रियों के लिए सभी व्यवस्थाये की है।उन्होंने बताया कि स्वास्थ से लेकर भोजन,आवास,शौचालय और यात्रियों की परिवहन व्यवस्थाओं खास ध्यान रखा गया है।उन्होंने कहा कि उनकी सरकार तीर्थ यात्रियों को किसी भी किस्म की दिक्कत नही आने देंगे।उन्होंने व्यवस्थाओं को चाक चौबन्ध बनाने के अपनी सरकार की प्रशंसा की है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का समावेशी विकास मॉडल उत्तराखण्ड के लिए एक नया युग


प्रदेश सरकार द्वारा चारधाम यात्रा के लिए की गई व्यवस्थाओं का गुणगान कर रहे प्रदेश के स्वास्थ मंत्री डॉ धनसिंह रावत के दावों में कितनी सच्चाई है यह तो आने वाला समय तय करेगा बहरहाल यात्रा शुरू हुए दस दिनों के भीतर एक दर्ज लोगो की मौत बीस से अधिक लोग घायल हुए है।जिससे कही न कही प्रदेश सरकार की व्यवस्थाओं पर सवालिया निशान ज़रूर लग जाता है।