उत्तराखंडउधम सिंह नगरकुमाऊं

गेंहू के खेत मे उतरा सेना का हैलीकॉप्टर,ग्रामीणों में मचा हड़कम्प,देखे वीडियो।

ख़बर शेयर करें

काशीपुर।सेना का हैलीकॉप्टर में आयी तकनीकी खराबी के कारण हैलीकॉप्टर की लेंडिंग पायलट को खेत मे करनी पड़ी।अचानक उतरे हैलीकॉप्टर को देखने के लिए लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी।हैलीकॉप्टर को पायलट ने गेंहू के खेत मे बने बीच रास्ते मे सावधानी पूर्व करायी।चॉपर की सफल लैंडिंग के बाद चॉपर के अंदर मौजूद लोग सुरक्षित बाहर निकले।मामला कुंडेश्वरी के ग्राम ढकिया नम्बर 2 का है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का समावेशी विकास मॉडल उत्तराखण्ड के लिए एक नया युग


बताया जा रहा है कि भारतीय सेना के दो हैलीकॉप्टर उधमसिंह नगर के हवाई मार्ग से होकर गुजर रहे थे कि एक हैलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आने के कारण कुंडेश्वरी क्षेत्र के ग्राम धकिया नम्बर दो में गेंहू के खेत के बीच बने मार्ग पर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी।चॉपर के अंदर मौजूद सुरक्षित बाहर निकले।तब तक सेना का दूसरा हेलीकॉप्टर हवा में परवाज़ करता रहा और गाँव के चक्कर लगाता रहा।कुछ समय पश्चात खेतो में उतरे हैलीकॉप्टर ने फिर से उड़ान भरी और चला गया।

यह भी पढ़ें 👉  धामी सरकार के प्रयासों से हल्द्वानी में कैंसर अस्पताल विस्तारीकरण की राह हुई आसान, आधुनिक मशीनों से होगा कैंसर मरीजों का इलाज


बता दे कि अचानक हैलीकॉप्टर की लेंडिंग खेतो के बीच बनी सड़क पर होने से आसपास के लोगो और खेतों में काम कर रहे लोगो मे हड़कम्प मच गया।लोग हैलीकॉप्टर को देखने के लिए दौड़ पड़े लोगो के मन मे एक ही सवाल था कि हैलीकॉप्टर खेतो क्यो उतरा और यहाँ क्या करने आया है?कुछ समय पश्चात लोगो को पता चला कि हैलीकॉप्टर में कुछ खराबी हुई थी जिस कारण खेतो में उतारना पड़ा।तब जाकर स्थानीय ग्रामीणों की शंका दूर हुई।वहाँ मौजूद किसी ग्रामीण ने हेलीकॉप्टर की लेंडिंग का वीडियो बना लिया और वायरल कर दिया।