उत्तराखंडगढ़वालदेहरादून

बीकॉम की छात्रा ने हाथ की नस काट कर नहर में लगाई छलाँग डूबने से छात्रा की मौत ।

ख़बर शेयर करें

विकासनगर।देहरादून जनपद के कोतवाली विकासनगर के डाकपत्थर क्षेत्र के अन्तर्गत शक्ति नहर  में एक युवती ने अपने हाथ की नस काटकर  शक्ति नहर में छलांग लगा दी।नहर में डूबने से उसकी मृत्यु हो गई।वही मृतका छात्रा के पिता ने हत्या की आशंका जताई है।वही सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुँची पुलिस ने नहर से शव का रेस्क्यू कर बाहर निकाला और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जाँच में जुट गई।

यह भी पढ़ें 👉  कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में इस वर्ष हुई हॉग डियर(पाड़ा)की गणना के आंकड़े आए सामने पिछली गणना से इस वर्ष हॉग डियर की बढ़ी संख्या।

पुलिस की माने तो वीर शहीद केसरी चंद राजकीय महाविद्यालय में बीकॉम की छात्रा थी जो कि मूल रूप से बरोटीवाला की रहने वाली थी।बताया जा रहा है युवती ने अपने पिता से कहा था कि मै कालेज से जल्दी घर वापस आऊंगी आप मुझे लेने गीता भवन मार्ग विकासनगर पर लेने आ जाना।लेकिन ऐसा ना हो कर युवती के पिता को लड़की की नहर में डूबने की सूचना मिली,इससे लड़की के पिता सदमे में है।इसकी सूचना जैसे ही डाकपत्थर पुलिस चौकी को मिली पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से युवती की शव को पानी से बाहर निकाला और तुरंत विकासनगर उप जिला चिकित्सालय में पहुंचाया गया,जहां युवती को डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम के कैंपा शासी निकाय की बैठक में निर्देश पर्वतीय क्षेत्रों में जल स्रोतों के संरक्षण और पुनर्जीवन के लिए प्रभावी योजना तैयार की जाए।

युवती की मृत्यु की सूचना मिलते ही गांव के सभी लोग इकट्ठा हुए।छात्रा के पिता ने हत्या की आशंका जताई है।वहीं पुलिस मामले की जाँच में जुट गयी है।