उत्तराखंडउधम सिंह नगरकुमाऊंकोरोना

उधमसिंह नगर जनपद में कोरोना वैक्सिनेशन कार्य प्रारम्भ।

ख़बर शेयर करें

उधमसिंह नगर –जनपद में आज वैक्सीनेशन का कार्य भारत सरकार व राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू की देख-रेख में जेएलएन चिकित्सालय रूद्रपुर में शुभारम्भ किया गया। जिलाधिकारी ने जनपदवासियों को टीकारण के शुभ अवसर पर बधाई व शुभकामनाऐं दी। टीकाकरण का कार्य शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने वर्चुअल के माध्यम से टीकाकरण का शुभारम्भ कर देश की जनता को सम्बोधित करते हुये शुभकामनाऐं व बधाई दी।

उन्होने कहा कि प्रथम चरण में हेल्थ केयर वर्करों को टीकाकरण किया जायेगा जिसके तहत आज एसीएमओ डा0 हरेन्द्र मलिक को पहला टीका लगाया गया। इसी क्रम में जनपद काशीपुर, बाजपुर, रूद्रपुर व खटीमा में वैक्सीनेशन का कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है। उन्होने कहा कि टीकाकरण कार्य के लिये सभी तैयारियां पुरी है जिसके लिये स्वास्थ्य विभाग की टीम, सैक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी लगाये गये है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अस्पताल में भर्ती UKD नेता एवं पूर्व विधायक दिवाकर भट्ट का कुशलक्षेम जाना

उन्होने कहा कि सभी केन्द्रो पर एम्बुलेंस आदि की भी व्यवस्था दुरुस्त की गयी है ताकि टीका लगाये गये व्यक्ति को किसी प्रकार की समस्या होने पर उन्हे तत्काल स्वास्थ सम्बन्धित मुहैया कराया जा सकें। उन्होने कहा कि टीकाकरण के लिये राज्य स्तर व जनपद स्तर पर भी लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। सभी उप जिलाधिकारियों व पुलिस क्षेत्राधिकारियों को निर्देश दिये गये है कि थाने स्तर पर बैठक कर आम जन तक टीकाकरण का संदेश पहुंच जाये ताकि टीकाकरण के सम्बन्ध में किसी को गलत भ्रांति उत्पन्न न हो व टीकाकरण के सम्बन्ध में कोई भी किसी प्रकार का कोई अफवाह न फैलाये। इसके लिये जनपद में दो जोन बनाये गये है जिसमे जोनल व सैक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गयी है।

यह भी पढ़ें 👉  भारत दर्शन 2025: मुख्यमंत्री धामी ने मेधावी छात्रों को प्रेरित किया, जीवन में लक्ष्य और अनुशासन अपनाने पर दिया जोर

जिनके द्वारा प्रत्येक सेंटर पर जाकर वैक्सीनेशन के कार्यो की देख-रेख की जा रही है।सीएमओ डा0 डीएस पंचपाल ने बताया कि पूर्ण तैयारियों के साथ वैक्सीनेशन का कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है। उन्होने कहा कि जिन लोगों को टीका लगाया जा रहा है वे कोविड-19 के सम्बन्ध में भारत सरकार व राज्य सरकार द्वारा गाईड लाईन का पालन करते हुये मास्क, सामाजिक दूरी व सेनेटाईजर का अनिवार्य रूप से प्रयोग करते रहे। उन्होने कहा कि वैक्सीन लगने के उपरांत यदि किसी को कोई समस्या उत्पन्न होती है तो वे कन्ट्रोल रूम नम्बर 05944-250250 पर सम्पर्क कर सकते है।इस अवसर पर प्रशिक्षु आईएएस जयकिशन , एसएमओ डॉo मनु खन्ना,एएनएम दीपा जोशी सहित स्वास्थ विभाग की टीम,आंगनबाड़ी कार्यकत्री व सुरक्षाकर्मी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  गश्त के दौरान मिला गुलदार का शव, सभी अंग सुरक्षित मिलने से शिकार की आशंका कम