ऊधमसिंह नगर-रुद्रपुर- में बंगाली समाज ने वर्षो से चली आ रही माँग को प्रदेश सरकार द्वारा ध्यान न दिए जाने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन व सीएम का पुतला फूँका किया।

नगर के डीडी चौराहे पर बंगाली समाज ने राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए मुख्य मंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत का पुतला फूँका।प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि उधमसिंह नगर में बंगाली समाज का बहुत बड़ा तबका रहता है ।उनकी कई पीढ़ियां यहाँ जन्मी और यही पंचतत्व में विलीन हो गयी।जबकि केन्द्र सरकार और राज्य सरकार के समक्ष इस बात को कई बार उठाया जा चुका है कि बंगाली समाज के बनने वाले अनुसूचित जाति प्रमाण पत्रों में आज भी पूर्व पाकिस्तानी बंगाली लिखा जाता है।जो कि उनके लिए यह बहुत ही शर्म की बात है।इस विषय को लेकर रुद्रपुर सांसद ने संसद में सवाल भी उठाया पर कुछ नही हो सका ।वही राज्य के मुख्यमंत्री द्वारा मंच से कई बार इस शब्द को जाति प्रमाण पत्र हटाने की घोषणा की जा चुकी है।परन्तु यह सिर्फ घोषणा हो कर ही रह गयी इस माँग पर कोई अमल नही हो सका।जिस कारण बंगाली समाज मे बहुत आक्रोश है।अतः सरकार को चेताने के लिए डीडी चौक पर प्रदर्शन व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत का पुतला दहन किया है।यदि उनकी मांगों को यथा शीघ्र पूरा नही किया तो वह उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 हमारे फ़ेसबुक पेज को लाइक/फॉलो करें


Subscribe Now




