उत्तराखंडकुमाऊंदुर्घटनानैनीताल

बिग ब्रेकिंग-बारात से लौट रहे युवकों की कार गहरी खायी में गिरी,दो दिन पूर्व हुए हादसे का आज चला पता,हादसे में तीन युवकों की मौत।

ख़बर शेयर करें

नैनीताल-बारात से लौट रही कार खायी में गिरने से तीन यवको की दर्दनाक मौत।500 फ़ीट गहरी खायी में गिरी सेंट्रो कार,18नवम्बर को शादी से लौट रहे थे।भूमिया धार के समीप हुआ कार हादसा।पुलिस की रेस्क्यू टीम मौके पर जुटी ।सूचना पाकर मौके पर पहुँचे युवकों के परिजन।हादसे का दो दिन बाद चला पता।

यह भी पढ़ें 👉  निजी बसों की सवारियों को भी मिले दुर्घटना बीमा/आर्थिक सुरक्षा–मुख्यमंत्री धामी