उत्तराखंडगढ़वालदेहरादूनसमस्या

जिलाधिकारी देहरादून से मिलकर भाजपा महानगर अध्यक्ष ने कुम्हार हस्तशिल्पकारो की समस्याओं से अवगत कराया।

ख़बर शेयर करें

देहरादून(उत्तराखंड):कुम्हार हस्तशिल्पकार व्यवसाय को बढ़ावा देने के मकसद से इस व्यवसाय को आगे बढ़ाने में आ रही कठिनाई से अवगत कराने के लिए भाजपा महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल के नेतृत्व में हस्तशिल्पकार प्रतिनिधि मंडल द्वारा आज देहरादून के जिलाधिकारी से मुलाकात की।

महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि चकराता रोड पर ईदगाह कुमार मंडी है।जहां पर अधिकांश परिवार कुमार प्रजापति समाज से आते हैं।जिनका विशेष व्यापार एवं परिवार का भरण पोषण मात्र हाथ के द्वारा मिट्टी के बर्तनों एवं  मुर्तियां पर आधारित होता है। परंतु पिछले कुछ वर्षों से इन बर्तनों और मिट्टी की मूर्तियों को बनाने के लिए विशेष मिट्टी की आवश्यकता होती है,जो की बहार अन्य राज्यों से मंगवानी पड़ती है।क्योंकि अन्य राज्यों से मिट्टी आने पर चेक पोस्टों पर गाड़ी को रोका जाता है,और अवैध वसूली होती है।

यह भी पढ़ें 👉  सीएस राधा रतूड़ी ने उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम को आधी-अधूरी एवं गुणवत्ताहीन निर्माणधीन आईटीआई भवनों के मामले में तत्काल नोटिस जारी करने के निर्देश दिए

क्योंकि देश के प्रधानमंत्री भी शिल्प कलाकारों को प्रेरित कर रहे हैं।अतः आप इस समस्या का समाधान हेतु उचित व्यवस्था करें ताकि हमारे कुम्हार भाइयों को कोई व्यवधान उत्पन्न न हो।

यह भी पढ़ें 👉  बुलेरो वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिरा चालक की मौत

वही जिलाधिकारी डॉ.आर राजेश कुमार ने समस्या सुनने के बाद निस्तारण करने का आश्वासन दिया है।

वार्ता में वरिष्ठ महानगर उपाध्यक्ष राजेंद्र ढिल्लों बबलू बंसल पार्षद संजय सिंह एवं समाज के व्यक्ति उपस्थित थे।