उत्तराखंडउधम सिंह नगरकुमाऊंक्राइम

डम्पर खड़ा करने को लेकर हुए विवाद में भाजपा मण्डल महामंत्री की गोली मारकर हत्या।

ख़बर शेयर करें

उधमसिंह नगर।जनपद में बदमाशों के हौसले बुलंद है।जनपद में अलग अलग जगहों पर फायरिंग की घटनाये अब आम बात होती जा रही हैं।इसी क्रम में ताज़ा मामला पंतनगर के शांतिपुरी नम्बर 3 क्षेत्र का है।खनन विवाद के चलते एक व्यक्ति ने भाजपा मण्डल महामंत्री संदीप कार्की की गोली मारकर दी।परिजन कार्की को दा मेडिसिटी अस्पताल गये,जहाँ चिकित्सको उसे मृत घोषित कर दिया।सूचना पाकर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

यह भी पढ़ें 👉  जन प्रतिनिधियों ने वित्त आयोग के सामने रखी वित्तीय आवंटन बढ़ाने की मांग


एसएसपी मंजूनाथ टीसी की माने तो संदीप कार्की और ललित मेहता का पूर्व में खनन को लेकर कुछ विवाद हुआ था।बताया जा रहा है कि संदीप कार्की के घर की बगल से खेत के बराबर से रास्ता है जिस पर डम्पर खड़ा करने को लेकर विवाद हुआ था।संदीप कार्की ललित मेहता से डम्पर खड़ा करने लिए मना करता था कहीं और खड़ा करने को कहता था।इसी को।लेकर आज संदीप और ललित के मध्य विवाद हुआ ,और ललित ने संदीप को गोली मार दी।जब संदीप को गोली मारी गयी तब संदीप के परिजन भी वही मौजूद थे।गोली लगने के बाद घायल अवस्था मे परिजन निजी अस्पताल दा मेडिसिटी ले गये,जहाँ डॉक्टरों ने संदीप को मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव ने आयुष विभाग की समीक्षा करते हुए राष्ट्रीय आयुष मिशन के अंतर्गत निर्माणाधीन आयुष अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों के निर्माण कार्य पूर्ण किए जाने हेतु समय-सीमा निर्धारित किए जाने के निर्देश दिए।


सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।और मामले संजीदगी को देखते हुए पंतनगर,दिनेशपुर,एसओजी,गदरपुर की।पुलिस फोर्स को बुलाकर पंतनगर में किसी भी अनहोनी को रोकने के लिए लगाया गया है।एसएसपी कहा कि पहली प्राथमिकता मुख्य आरोपी ललित मेहता को गिरफ्तार करना है।इसके लिए पुलिस की कई टीमें काम पर लगी हुई है।