रामनगर:एक बार फिर से रामनगर विधानसभा की सीट से भाजपा का कब्जा बरकरार रहा।भाजपा प्रत्याशी दिवान सिंह बिष्ट ने कांग्रेस के प्रत्याशी महेंद्र पाल को 4745 मतों से हराकर विजयी श्री प्राप्त की।इसी जीत के साथ रामनगर में फिर से यह सिद्ध हो गया कि यहाँ से जो जीता उत्तराखण्ड में उसकी ही पार्टी की सरकार बनी है।
देखिये कुल कितने वोट किस प्रत्याशी को मिले।
61 विधानसभा, रामनगर में पोस्टल व बेलेट मिलाकर कुल वोट-
1-दीवान सिंह बिष्ट (भाजपा)-31094 मत
2-महेंद्रसिंह पाल (काँग्रेस)-26349 मत
3-संजय नेगी (निर्दलीय)-16843 मत
4-श्वेता मसीवल (निर्दलीय)-2576 मत
5-हेम भट्ट (बसपा)-1405 मत
6-शिशुपाल रावत (आप)-2357 मत
7-अब्दुल गफ्फार (सपा)-349 मत
8-चिंताराम (उपपा)-345 मत
9-राकेश चौहान (यूकेडी)-334 मत
10-जगदीश पांडे (निर्दलीय)-269 मत
11-मोहसिन खान (निर्दलीय)-348 मत
12-नोटा-915
भाजपा का काँग्रेस से जीत का अंतर-4745 मत
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 हमारे फ़ेसबुक पेज को लाइक/फॉलो करें