पहाड़ टुडे से जुड़ने के लिए नीचे दिए हुए लिंक बटन पर क्लिक करे।
रामनगर(उत्तराखंड):उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद द्वारा संचालित होने वाली हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा का कार्यक्रम आज घोषित कर दिया गया है।यह बोर्ड परीक्षाएं 27 फरवरी से प्रारम्भ होकर 16 मार्च तक संपन्न होंगी।जबकि हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की प्रयोगात्मक परीक्षा दिनांक 16 जनवरी, 2024 से 15 फरवरी, 2024 के मध्य आयोजित की जायेगी।
बता दे कि शुक्रवार को माध्यमिक शिक्षा निदेशालय उत्तराखण्ड के सभागार में उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद की सभापति सीमा जौनसारी की अध्यक्षता में वर्ष 2024 के हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षा कार्यक्रम के निर्धारण के लिए परीक्षा समिति की बैठक हुई।परीक्षा समिति द्वारा सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद द्वारा संचालित हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिट की सैद्धान्तिक परीक्षाएं दिनांक 27 फरवरी, 2024 से आरम्भ होकर 16 मार्च, 2024 को समाप्त होंगी।हाई स्कूल की पहली परीक्षा 27 फरवरी को भारतीय संगीत तथा टंकण विषय की तथा इंटरमीडिएट की पहली परीक्षा 28 फरवरी को हिंदी विषय की होगी। जबकि परीक्षाओं का समापन 16 मार्च को हाई स्कूल की व्यापारिक तत्व, बहीखाता, लेखाशास्त्र, कृषि विषय तथा इंटरमीडिएट के समाजशास्त्र विषय से होगा।
हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट 2024 की प्रयोगात्मक परीक्षाएं दिनांक 16 जनवरी, 2024 से 15 फरवरी, 2024 के मध्य आयोजित की जायेगी। बैठक में परिषद सभापति सीमा जौनसारी, सचिव डॉ. नीता तिवारी, अपर निदेशक (माध्यमिक शिक्षा) महावीर सिंह बिष्ट एवं परीक्षा समिति क सदस्य उपस्थित रहे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 हमारे फ़ेसबुक पेज को लाइक/फॉलो करें