उत्तराखंडउधम सिंह नगरकुमाऊंनैनीताल

लापता दो सगे भाइयों के शव नैनीताल के गेठिया के निकट खाई में पड़े मिले रुद्रपुर से हल्द्वानी बीते रविवार को पॉलीटेक्निक की परीक्षा देने आये थे।

ख़बर शेयर करें

नैनीताल।26 जून रविवार को पॉलिटेक्निक की परीक्षा देने रूद्रपुर से हल्द्वानी आये दो सगे भाइयों के शव आज शनिवार को नैनीताल के गेठिया गाँव के निकट गहरी खाई में पड़े मिले है साथ ही घटना स्थल से उनकी बाइक भी बरामद हुई है।पुलिस इसको सड़क हादसा मान रही परन्तु फिर भी हर एंगिल से जाँच किये जाने की बात कर रही है।

यह भी पढ़ें 👉  मत्स्य पालन में उत्तराखंड सर्वश्रेष्ठ राज्य के रूप में चयनित

बता दे कि उधमसिंह नगर के जिला मुख्यालय रुद्रपुर ट्रांजिस्ट कैम्प के अंतर्गत राजा कॉलोनी निवासी रामलखन 17 वर्ष दूसरा भाई राजकुमार 18 पुत्र उन्नति देव प्रसाद बीते 26 जून रविवार को हल्द्वानी पॉलिटेक्निक की परीक्षा देने हल्द्वानी आये थे।परीक्षा देने के बाद दोनों घर नही पहुँचे और संदिग्ध परिस्तिथियों में लापता हो गये।जिनकी गुमशुदगी थाने में दर्ज करायी गयी।पुलिस जाँच में पता चला कि दोनों की आखिरी लोककेशन नैनीताल के निकट गेठिया गाँव के निकट मिली।पुलिस ने अंतिम लोकेशन के आधार पर शनिवार की सुबह को सर्च ऑपरेशन चलाया और दोपहर तक दोनो के शव खाई में पड़े मिल गये इसके साथ ही बाइक भी इनके शवो के समीप ही पड़ी मिली।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव ने रोडवेज को प्राप्त 30 नई बसों के शीघ्र संचालन के निर्देश

सीओ संदीप नेगी ने बताया कि दोनों शवों की शिनाख्त लापता रामकुमार और रामलखन के रूप में हुई है।उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया सड़क हादसे के मामला लगता है।इन दोनों के शवों पर मालवा भी गिरा हुआ था,शव स्पष्ट दिखाई नही दे रहे थे जिस कारण इनको तलाशने में कठिनाई हुई।बावजूद हर एंगिल से घटना की जाँच की जा रही है।शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।