उत्तराखंडकुमाऊंनैनीताल

ग्राफिक्स एरा यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्र का शव होटल के कमरे में संदिग्ध अवस्था में पड़ा मिला |दिल्ली से नोड्यूज लेने पहुँचा था भीमताल |

ख़बर शेयर करें

 

नैनीताल-भीमताल के एक होटल में युवक का शव संदिग्ध परिस्तिथियों में मिलने से सनसनी फ़ैल गयी |मृत युवक दिल्ली का रहने वाला  बताया जा रहा है | सूचना पर मौके में पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है | 

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने 7वें कॉमन रिव्यू मिशन की बैठक में प्रतिभाग किया

युवक का शव होटल के कमरे में मिलने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है वही पुलिस की पड़ताल में मृतक युवक पारस खन्ना दिल्ली का निवासी है | भीमताल स्थित ग्राफिक्स ऐरा यूनवर्सिटी का पूर्व छात्र था जिसने ग्राफिक एरा से बीबीए का पास आउट छात्र था | जानकारी के अनुसार दिल्ली से भीमताल विश्वविद्यालय से अपना नोड्यूज लेने मंगलवार की शाम को आया था | और भीमताल स्थित एक होटल में दोस्तों के कहने पर रुका हुआ था |सुबह जब दो युवक उसके होटल पहुँचे तो देखा की कमरे का दरवाज़ा खुला हुआ था | अंदर जा कर देखा पारस बैड पर लेटा हुआ था | करीब जाकर देखा तो वह मर चुका था |पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के भेज दिया है |और मृत युवक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है | पुलिस मौत की गुत्थी सुलझाने में जुट गयी है |