उत्तराखंडकुमाऊंनैनीताल

संदिग्ध अवस्था मे पड़ा मिला गुलदार का शव।

ख़बर शेयर करें

नैनीताल-नैनीताल के बीरभट्टी जंगल क्षेत्र में एक गुलदार का शव संदिग्ध अवस्था में पड़ा मिला | ग्रामीणों ने जिसकी सूचना वन विभाग को दी | मौके पर पहुँची वनविभाग की टीम शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रानीबाग रेस्क्यू सेंटर भेज दिया | मौत के सही कारणों का पता लगाने के लिए विभाग को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है | 

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड के चार गांवों को मिलेगा सर्वश्रेष्ठ पर्यटन ग्राम पुरस्कार
फ़ाइल फोटो।

गौरतलब  कि नैनीताल शहर से लगे वीरभट्टी के जंगल में ग्रामीणों को एक गुलदार का शव पड़ा दिखा | ग्रामीणों ने जिसकी सूचना तत्काल वनविभाग को दी | सूचना पाकर मौके पर पहुँची वन विभाग की टीम ने घटना स्थल पर पहुँच कर मौका मुआयना किया | जिसके बाद गुलदार के शव को उठा कर हल्द्वानी रानीबाग रेस्क्यू सेंटर भेज दिया | वन विभाग के रेंज अधिकारी की माने तो गुलदार की मौत प्रथम दृध्टिया आपसी संघर्ष में होना प्रतीत हो रही है | आपसी संघर्ष में गुलदार घायल हो गया होगा और पहाड़ी से नीचे गिर कर मौत हो गयी होगी | वन विभाग को गुलदार की मौत की सही वजह जानने के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतज़ार है |