उत्तराखंडकुमाऊंनैनीताल

रामनगर के बासीटिला में मिला जंगली हाथी का शव कॉर्बेट में मचा हड़कंप

ख़बर शेयर करें

पहाड़ टुडे से जुड़ने के लिए नीचे दिए हुए लिंक बटन पर क्लिक करे।पहाड़ टुडे पर विज्ञापन प्रसारित करने के लिए सम्पर्क करे।

रामनगर(उत्तराखंड):जंगली हाथी का शव मिलने से कॉर्बेट प्रशासन में हड़कम्प मच गया।नियामुनासार हाथी के शव का पोस्टमार्टम कर उसे गड्डे में दबा दिया गया।हाथी की मौत के कारणों को जानने के लिए विभाग को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है।

यह भी पढ़ें 👉  यात्रा और पर्यटन बना महिला समूहों की आर्थिकी का आधार

मिली जानकारी के अनुसार आज सोमवार को ई 0डी0सी0 ग्राम लालूपुर बासीटिला में मृत अवस्था में मिला,जिसके बाद कॉर्बेट प्रशासन ने शव को कब्जे में लेते हुए सावल्दे मध्यमी बीट प्लॉट संख्या 18 में लाया गया। जहाँ हाथी के शव का नियमानुसार डॉ० तरुण कुमार, पशुचिकित्साधिकारी रानीबाग एवं डॉ० दुष्यंत शर्मा वरीष्ठ वरीष्ठ पशुचिकित्साधिकारी कार्बेट टाइगर रिजर्व के संयुक्त पैनल ने पोस्टमार्टम किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दिए निर्देश सौंग बांध पेयजल परियोजना पर कार्य करने के लिए विस्थापन की कार्यवाही जल्द की जाए।

पोस्टमार्टम के बाद हाथी के शव को दबा कर निस्तारित कर दिया गया।बताया जा रहा है कि हाथी के सभी अंग सुरक्षित है।हाथी की मौत के कारणों जानने के लिए कार्बेट प्रशासन को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है।इस पूरी कार्यवाही के दौरान डॉ० शालिनी जोशी, उप प्रभागीय वनाधिकारी कालागढ़ उप प्रभाग एवं अजय कुमार ध्यानी, वन क्षेत्राधिकारी, ढेला रेंज, सिद्धार्थ रावत, वन दरोगा, असलम खान, वन आरक्षी सहित विभिन्न स्टाफ मौजूद रहे।