ऊधमसिंह नगर /गदरपुर-गदरपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दो व्यक्ति अलग अलग जगह से मृत अवस्था मे लाये गये।मृत व्यक्तियों में से एक व्यक्ति का रेपिड टेस्ट किया गया तो वह कोरोना पॉजिटिव आया बताया जा रहा है कि कोरोना पॉजिटिव मृत व्यक्ति वन दरोगा है।

गौरतलब है कि गदरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उस वक्त हड़कम्प मच गया जब दो अलग अलग जगह से मृत अवस्था मे लाये गये व्यक्तियों का मरणोपरांत कोरोना रैपिड टेस्ट किया गया तो उनमें से एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया।मृत कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति काशीपुर का रहने वाला था उत्तर प्रदेश विलासपुर में वन विभाग में वन दरोगा के पद पर तैनात था।जिसे उपचार के लिए निकटवर्ती सामुदायिक स्वास्थ केंद गदरपुर में उपचार के लिए लाया गया था ।जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।डॉक्टर अंजनी कुमार की माने तो वन दरोगा के शव का रैपिड टेस्ट करने पर वह कोरोना वायरस से पीड़ित निकला।जिसकी जानकारी पुलिस को दे दी गयी।वन दरोगा के शव को पोस्टमार्टम के लिए रुद्रपुर भेजा गया है।वन दरोगा के शव को लाने वाले तीनो व्यक्तियों की भी कोरोना जाँच की जा रही है।जबकि लाये गये दूसरे व्यक्ति का शव उसके परिजनों को सौप दिया गया था।वह सिनेमा हॉल कॉलोनी गदरपुर का रहने वाला बताया जा रहा है ।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 हमारे फ़ेसबुक पेज को लाइक/फॉलो करें


Subscribe Now




