उत्तराखंडकुमाऊंनैनीताल

रामनगर डिग्री कॉलेज के पीछे संदिग्ध परिस्थितियों में मिली युवक की लाश

ख़बर शेयर करें

रामनगर(उत्तराखंड):डिग्री कॉलेज के पीछे झाड़ियों में एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में वृहस्पतिवार को पुलिस ने बरामद किया है।जिसकी शिनाख्त के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।वही मृतक की बहन ने बताया कि बुधवार की दोपहर उसका दोस्त उसे बुलाने आया था तब से वह घर वापिस नही आया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने पूंजी निवेश 2024-25 के लिए राज्य की विशेष सहायता योजना की समीक्षा बैठक ली

जानकारी के मुताबिक लखनपुर स्थित राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के पीछे दीवार किनारे झाड़ियों में शव संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला।सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए शिनाख्त की गई।शव की शिनाख्त 30 वर्षीय मोहम्मद शरीफ पुत्र अब्दुल रशीद निवासी बंबाघेर के रूप में हुई।जिसके बाद पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड के चार गांवों को मिलेगा सर्वश्रेष्ठ पर्यटन ग्राम पुरस्कार

रामनगर कोतवाली  एसएसआई मोहम्मद यूनुस ने बताया कि युवक की शव मिलने के बाद उसके परिजनो को सूचित कर दिया है। युवक नशे का आदि था और हाथ पर नशे के इंजेक्शन लेने के निशान थे। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।  दूसरी ओर, मृतक की बहन चांदनी ने बताया कि उनके माता-पिता की पहले ही मौत हो चुकी है। वर्तमान में दोनों एक साथ रह रहे थे। बताया कि बुधवार के दोपहर को उसके भाई का एक दोस्त उसे घर से बुलाने आया था। उसके बाद से वह घर नहीं आया था।