उत्तराखंडक्राइमगढ़वालहरिद्वार

कलियर गैस्ट हाउस में शादी से इंकार करने पर प्रेमी ने की थी प्रेमिका की हत्या।

ख़बर शेयर करें

हरिद्वार/रुड़की।प्रेमिक के शव को सूटकेस में पैक कर गंगनहर में फैंकने के बाद खुद भी मौत को गले लगाने की बात कहने वाला आरोपी प्रेमी पुलिस के आगे टूट गया,और प्रेमिका की मौत की असली वजह से पर्दा उठ गया।प्रेमिका की मौत की असली वजह घर वालो की मर्जी के बिना शादी के लिए प्रेमी से इंकार करना मौत का कारण बन गया।प्रेमी सोची समझी साजिश के तहत कलियर गेस्ट हाउस ले जाकर हत्या कर डाली।

यह भी पढ़ें 👉  ब्लॉक स्तरीय कला उत्सव में एम.पी. हिन्दू इंटर कॉलेज का शानदार प्रदर्शन
देखिये वीडियो।

बता दे कि कलियर के गेस्ट हाउस में बृहस्पतिवार की शाम युवती की हत्या का एसपी देहात परमेन्द्र सिंह डोबाल ने खुलासा कर दिया। रमशा पुत्री राशिद निवासी मंगलौर की गुरुवार को उसके प्रेमी द्वारा शादी का विरोध करने पर हत्या कर दी थी।मृतिका रमशा का शव पुलिस ने नीले रंग के सूटकेस से बरामद किया था।

पुलिस के मुताबिक आरोपी गुलजेब मोबाइल का काम करता है ।आरोपी के मुताबिक रमशा उसकी प्रेमिका थी जिससे वह शादी करना चाहता था।रमशा पर उसने शादी का काफी दबाव बनाया था।लेकिन वह अपने परिवार की बिना मर्ज़ी के शादी नहीं करना चाहती थी। रमशा के परिवार वाले उससे शादी नहीं करना चाहते थे।इसलिए उसने रमशा की हत्या की साजिश रची।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी ने उत्तरांचल प्रेस क्लब के दीपावली महोत्सव में पत्रकारों को किया सम्मानित, स्वदेशी उत्पादों को अपनाने का दिया संदेश

जिसके चलते वह रमशा को अपनी स्कूटी से लेकर गुरुवार को कलियर एक गैस्ट हाउस में पहुंचा जहां उसने उसकी हत्या कर दी। रमशा कि मौत का किसी को पता ना चले इसलिए उसने एक ब्रीफकेस खरीद कर रमशा के शव को गंगनहर में फेंकना चाहता था,जिससे किसी को उस पर शक ना हो लेकिन वह पकड़ा गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में सहकारिता मेले का भव्य आयोजन: ग्रामीण विकास और महिला सशक्तिकरण को नई दिशा

वहीं एसपी देहात परमेन्द्र सिंह ने बताया कि गुलजेब रमशा पर शादी का दबाव बना रहा था जब उसने इनकार किया तो उसकी हत्या को अंजाम दे डाला।