उत्तराखंडगढ़वालदुर्घटनादेहरादून

पहाड़ी से कार पर गिरा बैल कार सवार लोग बाल-बाल बचे कार हुई बुरी तरह क्षतिग्रस्त

ख़बर शेयर करें

देहरादून(उत्तराखंड):चलती कार के ऊपर पहाड़ी से बैल गिर गया।जिससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी ।कार मे बैठे लोग बाल बाल बच गये जबकि बैल की मौत हो गयी।घटना चकराता त्युणि मोटर मार्ग पर दारागढ़ के निकट की है।

बताया जा रहा है कि शनिवार को हिमाचल के जुब्बल क्षेत्र से देहरादून की ओर एक कार आ रही थी।कार मे तीन लोग सवार थे।जब कार चकराता त्युणि मोटर मार्ग पर दौड़ रही थी कि दारागढ़ के पास जेसे ही कार पहुँची सड़क किनारे स्थित ऊँची पहाड़ी से एक बैल कार के ऊपर गिर गया।जिस कारण कार अनियन्त्रित होकर सड़क पर पलट गयी।बताया जा रहा है कि पहाड़ी के ऊपर कुछ पालतू मवेशी चर रहे थे कि अचानक बैल का पैर फिसला और बैल पहाड़ी से गिर गया।कार मे बैठे तीनो लोगो को हल्की फुल्की चोटे आयी गनीमत रही कि एक बड़ा हादसा होने से टल गया।तीनो की जाने बच गयी।खबर है कि इस हादसे मे बैल ने अपनी जान गवाँ दी।

यह भी पढ़ें 👉  बच्चों को बेहतर शिक्षा देना हमारा उदेश्य होना चाहिए- मुख्यमंत्री

हादसे मे बाल बाल बचे कार सवारो का कहना है कि उन्होने समझा कार के ऊपर पहाड़ी से टूट कर कोई बोल्डर गिर गया है।तीनो ने अपने को सुरक्षित पा कर राहत की साँस ली और भगवान का धन्यवाद किया कि उसने तीनो को इस भयानक हादसे से बचा लिया।