रामनगर-बसई गाँव के समीप एनएच 309 पर खड़े ट्रक में कार घुस गयी,और पीछे से आ रहे डम्पर ने भी घुसी कर में टक्कर मार दी।जिसके बाद कार में सवार लोग बुरी तरह घायल हो गये।जिन्हें उपचार के लिए सँयुक्त चिकित्सालय रामनगर ले जाया गया।जहाँ घायलों को उपचार चल रहा है।

गौरतलब है कि एनएच 309 पर बसई गाँव के समीप लगभग सुबह साढ़े पाँच बजे काशीपुर की ओर से आ रही एक काले रंग की कार सड़क पर खड़े ट्रक में जा टकराई।कार में मौजूद लोग अभी इस हादसे से संभल भी नही पाये थे कि पीछे से आ रहे एक अज्ञात डम्पर ने भी कार को पीछे से टक्कर मार दी,और डम्पर चालक डम्पर लेकर फरार हो गया।

जिस कारण कार बुुरी तरह क्षति ग्रस्त हो गयी और कार चालक के पिता गम्भीर रूप से घायल हो गये।घायलों को 108 की मदद से सँयुक्त चिकित्सालय रामनगर पहुँचाया गया।बताया जा रहा है कि कार में तीन लोग सवार थे यह ठाकुरद्वारा से आ रहे थे जिन्हें हल्द्वानी जाना था बीच रास्ते मे यह हादसा हो गया।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 हमारे फ़ेसबुक पेज को लाइक/फॉलो करें


Subscribe Now




