उत्तराखंडकुमाऊंदुर्घटनानैनीताल

खड़े ट्रक में जा टकरायी कार पीछे से अज्ञात डम्पर ने भी कार को टक्कर मारी एक व्यक्ति घायल।

ख़बर शेयर करें

रामनगर-बसई गाँव के समीप एनएच 309 पर खड़े ट्रक में कार घुस गयी,और पीछे से आ रहे डम्पर ने भी घुसी कर में टक्कर मार दी।जिसके बाद कार में सवार लोग बुरी तरह घायल हो गये।जिन्हें उपचार के लिए सँयुक्त चिकित्सालय रामनगर ले जाया गया।जहाँ घायलों को उपचार चल रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  हरिद्वार में मुख्यमंत्री धामी ने 550 करोड़ की योजनाओं का किया। लोकार्पण एवं शिलान्यास
क्षति ग्रस्त कार


गौरतलब है कि एनएच 309 पर बसई गाँव के समीप लगभग सुबह साढ़े पाँच बजे काशीपुर की ओर से आ रही एक काले रंग की कार सड़क पर खड़े ट्रक में जा टकराई।कार में मौजूद लोग अभी इस हादसे से संभल भी नही पाये थे कि पीछे से आ रहे एक अज्ञात डम्पर ने भी कार को पीछे से टक्कर मार दी,और डम्पर चालक डम्पर लेकर फरार हो गया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री ने टनकपुर से कैलाश मानसरोवर यात्रा के पहले दल को  हरी झंडी दिखाकर किया रवाना।

जिस कारण कार बुुरी तरह क्षति ग्रस्त हो गयी और कार चालक के पिता गम्भीर रूप से घायल हो गये।घायलों को 108 की मदद से सँयुक्त चिकित्सालय रामनगर पहुँचाया गया।बताया जा रहा है कि कार में तीन लोग सवार थे यह ठाकुरद्वारा से आ रहे थे जिन्हें हल्द्वानी जाना था बीच रास्ते मे यह हादसा हो गया।