कुमाऊंदुर्घटनानैनीताल

सामने से आ रहे ट्रक की लाइटों से अनियंत्रित होकर कार नाले में गिरी।

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी-बीती देर रात एक कार हल्द्वानी से नैनीताल को जाते समय सामने से आ रहे ट्रक की लाइट से अनियंत्रित होकर नाले में जा गिरी।कार में बैठे लोग जख्मी हो गये।नाले में गिरने से कार क्षति ग्रस्त हो गयी।गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नही हुई।घटना एचएमटी फैक्ट्री के निकट भुजियाघाट की है।

यह भी पढ़ें 👉  पिथौरागढ़ जिले की वासुकीनाग पंपिंग योजना की खराब गुणवत्ता पर उक्त योजना को श्रमदान घोषित कर योजना के पुनरनिर्माण के मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश।

बता दे कि कार संख्या यूके 06AT.9332 रविवार की रात को नैनीताल की ओर जा रही थी,कि एचएमटी फैक्ट्री से आगे भुजियाघाट क्षेत्र में सामने से आ रहे ट्रक की तेज़ लाइट के कारण कार चालक को कुछ दिखायी नही दिया।कार को ट्रक से टकराने से बचाने के चक्कर मे कार अनियंत्रित हो गयी और नाले में जा गिरी।जिस कारण कार में सवार लोगो को हल्की फुल्की चोटे आयी,जबकि पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी।

यह भी पढ़ें 👉  भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के 55वें संस्करण में उत्तराखंड नई फिल्म नीति 2024 को सराहा गया।

ओमप्रकाश नामक व्यक्ति ने बताया यह कार रुद्रपुर निवासी प्रमोद शर्मा की थी जो रविवार की रात को नैनीताल जा रहे थे।इस हादसे में कोई जनहानि नही हुई है।वही उक्त कार को निकालने आए क्रेन स्वामी द्वारा बताया गया कि यह पॉइंट बहुत सेंसिटिव है तथा इस क्षेत्र में सड़क किनारे पैराफिट न होने के कारण दुर्घटनाये होती रहती है।