उधम सिंह नगरकुमाऊंदुर्घटना

सड़क किनारे खड़े व्यक्ति को कार ने उड़ाया,देखे वीडियो।

ख़बर शेयर करें

उधमसिंह नगर-खटीमा के चकरपुर इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरा में दिल दहलाने वाली घटना कैद हो गयी।इस हादसे में जिला पंचायत सदस्य पति प्रकाश पांडे उस वक्त बाल बाल बच गये,जब टनकपुर की तरफ से आ रही बारात की कार नियंत्रण खोते हुए उन्हें टक्कर मार गयी।इस हादसे में उनका पाँव फैक्चर हो गया।

लाइव कार एक्सीडेंट।

बता दे कि घटना शुक्रवार सुबह 8 बजे की है।खटीमा चकरपुर क्षेत्र की पुलिस चौकी से कुछ ही दूर राजमार्ग पर सड़क किनारे कुछ लोग खड़े थे।जिसमें जिला पंचायत सदस्य पति प्रकाश पांडे भी थे।टनकपुर की तरफ से आ रही बारात की बेकाबू कार उन्हें चपेट में लेते हुए उनकी कार से जा टकरायी।प्रकाश पांडे की किस्मत तेज़ रही कि पाँच सेकेंड पहले ही वह एक कदम आगे बड़े थे तभी बेकाबू कार उनसे सीधे न टकराते हुए उन्हें छू कर उनकी खड़ी कार से जा टकरायी।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री ने पिथौरागढ़ में अधिकारियों संग समीक्षा बैठक कर निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज के निर्माण में तेज़ी लाने के दिए निर्देश

इस दुर्घटना में प्रकाश पांडे की पाँव की हड्डी फैक्चर हो गयी।गनीमत रही कि इस दुर्घटना में कोई जनक्षति नही हुई।बेकाबू बारात की कार में दूल्हा-दुल्हन समेत कुछ लोग भी सवार थे।जिसमें कार सवार लोगो को हल्की फुल्की चोटे आयी है,बाकी दूल्हा-दुल्हन सही सलामत हैं।

यह भी पढ़ें 👉  रोडवेज और प्राइवेट बस की भिड़ंत तीन घायल एक की हालत गम्भीर ।

दुल्हे की कार टनकपुर से दुल्हन ब्याह कर हल्द्वानी को जा रही थी कि बीच मे हादसा हो गया।बताया जा रहा है कि बारात कार चालक को नींद की झपकी आ जाने से यह हादसा हुआ है।इस हादसे के बाद चकरपुर पुलिस ने कार को कब्जे में ले।लिया है। और घायलों को उपचार के लिए चिकित्सालय भेज दिया है।वही दुल्हा दुल्हन को दूसरे वाहन से हल्द्वानी भेज दिया है।