उत्तराखंडकुमाऊंदेशनैनीताल

पहाड़ी मार्ग पर नीचे आ रही कार अनियंत्रित होकर 20 फ़ीट नीचे दूसरी सड़क पर चल रही कार के ऊपर जा गिरी।

ख़बर शेयर करें

नैनीताल।रामगढ़ सड़क मार्ग पर भवाली की ओर आ रही कार फ्रूट मार्किट के पास अनियंत्रित होकर 20 फ़ीट निचे सड़क पर चल रही कार पर जा गिरी।जिससे दोनों कार सवारो को हल्की फुल्की चोटे आयी परन्तु दोनो कारे अच्छी खास क्षति ग्रस्त हो गयी।हालांकि इस हादसे में गनीमत रही कि कोई जनहानि नही हुई।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फ्रूट मार्केट से रेहड़ को जाने वाले रास्ते पर एक वरना कार संख्या DL 8X 2670 ढलान पर आते समय अनियंत्रित होकर 20 फीट नीचे गिर गई और इस दौरान यह गाड़ी मुख्य सड़क में रामगढ़ से भवाली की ओर जाती ब्रेजा कार संख्या यूके 04 एजे 2197 के ऊपर जा गिरी। ब्रेजा में रामगढ़ के रहने वाले रोहित नेगी और विपिन सिंह सवार थे। जबकि वरना में साकिर हुसैन समेत जाकिर व सद्दाम खान बैठे थे।सभी को हल्की फुल्की चोट आई।मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई जिस कारण सड़क के दोनों ओर जाम लग गया।

यह भी पढ़ें 👉  विश्व मत्स्य पालन दिवस पर  मत्स्य पालन में उत्तराखंड को मिला हिमालयी और उत्तरपूर्वी राज्यों में सर्वश्रेष्ठ राज्य का पुरस्कार


सूचना पाकर पुलिस की टीम भी मौके पर आई।हालांकि,दोनों पक्षों ने आपस में समझौता कर लिया। एसएसआई प्रकाश सिंह मेहरा ने जानकारी दी और बताया कि वरना कार के ब्रेजा के ऊपर गिर जाने से कारें क्षतिग्रस्त हुई हैं। मगर हादसे में सभी सुरक्षित हैं।