उत्तराखंडकुमाऊंक्राइमनैनीताल

ग्रामीण युवती के साथ शादी का झाँसा देकर दुष्कर्म करने वाले युवक पर मुकदमा दर्ज।

ख़बर शेयर करें

रामनगर:प्रेमजाल में फँसी ग्रामीण युवती को शादी का झाँसा देकर उसके साथ युवक कई बार दुकर्म करता रहा है।शादी का दवाव बनाने पर दहेज़ माँगने लगा।दहेज़ न देने पर शादी से न नुकर करने लगा।पीड़ित युवती ने कोतवाली रामनगर में आरोपी युवक के खिलाफ तहरीर देते हुए इंसाफ की गुहार लगायी है।तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जाँच में जुट गई है।

पीड़ित युवती की तरफ से गुरुवार को दी गयी तहरीर के अनुसार रामनगर कोतवाली के अंतर्गत मालधन चौड़ निवासी 27वर्षीय पीड़ित युवती ने युवक पर आरोप लगाया है कि तीन वर्ष पूर्व उसी के गाँव के रहने वाले महिपाल ने यूपी मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर जैकी सागर पुत्र हरि सिंह “निवासी खड़गपुर जगतपुर सरकरा खास मुरादाबाद”से मुलाकात करवायी थी।महिपाल ने ही उसका मोबाइल का नम्बर भी जैकी को दे दिया।जिसके बाद जैकी उससे बार बार फोन करने लगा।फोन पर बात करने पर मना करने के बावजूद भी जैकी फोन करता रहा।फोन में ही आरोपी ने उससे शादी करने को कहा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड के चार गांवों को मिलेगा सर्वश्रेष्ठ पर्यटन ग्राम पुरस्कार

एक दिन किसी काम से चंड़ीगढ़ गई थी, युवक के कहने पर वह मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर रूक गई। आरोप लगाया कि इस दौरान उसने शादी करने का झांसा देकर एक होटल में उससे शारीरिक स्थापित किये।जिसके बाद जैकी कई जगह घूमने के बहाने उसे ले जाकर उससे कई बार शारीरिक सम्बन्ध बनाता रहा।इसी दौरान चुपके से उसने उसके फोटो भी खींच लिये जिससे वह बात न मानने पर फोटो वायरल करने की भी धमकी देता रहा।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सचिवालय में राज्य कार्यकारिणी समिति की बैठक में राज्य आपदा मोचन निधि (एसडी आर एफ) एवं राज्य आपदा न्यूनीकरण के विभिन्न प्रस्तावों पर अनुमोदन दिया।

आरोपी जैकी उससे मिलने मुरादाबाद से काशीपुर व रामनगर आता था। बताया कि बीते दिनों उसने युवक से शादी करने को कहा तो आरोपी ने दहेज में कार, आभूषण की मांग रख दी। बताया कि दहेज नहीं लाने पर शादी से इंकार कर दिया।01जनवरी 2022,10फरवरी और 22 फरवरी को मिलने आया और उसने सम्बन्ध भी बनाये।लास्ट टाइम जब 22 फरवरी को जैकी मिलने आया तो उसने कहा कि मेरा रिश्ता कही और हो गया है,तू तो मेरे लिए सिर्फ टाइम पास है।युवती ने शादी करने की दुहाई जैकी सागर को दी तो उसने वीडियो,फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करके बदनाम करने की धमकी देते हुए मुँह बन्द रखने को कहा।इसके साथ ही वह कभी भी उसे जान से मार सकता है कह कर डराने लगा।जैकी द्वारा उसके साथ किये गये धोखे से पीड़ित युवती ने पुलिस से इंसाफ की गुहार लगाई है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड लेखपाल संघ की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक देहरादून में संपन्न सुरजीत सिंह चुने गए प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष

वहीं कोतवाल अरुण कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर जैकी सागर निवासी जगतपुर सरकरा मुरादाबाद के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी की तलाश की जा रही है।