उत्तराखंडकुमाऊंनैनीताल

वनकर्मियो को गश्त दौरान गुलदार का शव पड़ा मिला वन प्रभाग रामनगर की कोटा रेंज का मामला |

ख़बर शेयर करें

रामनगर-रामनगर वन प्रभाग की कोटा रेंज में देर शाम गश्त के दौरान वनकर्मियों को गुलदार का शव पड़ा मिला | वनकर्मियो की सूचना पाकर मौके पर पहुँचे वन विभाग के आलाधिकारियों ने घटना स्थल पर पहुँच कर मौका मुआयना किया | जिसके बाद गुलदार का पीएम करवा कर शव को नष्ट कर दिया गया | 

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड राज्य के प्रस्तुत बजट 2025–26 में राज्य की जनता के लिए क्या हैं सरकार की नई योजनाएं इस पर डाले एक नज़र।
देखें वीडियो।


गौरतलब है कि रामनगर वन प्रभाग की कोटा रेंज के दक्षिणी पाटकोट के पूर्वी कम्पार्टमेंट नम्बर 2B में देर शाम एक गुलदार का शव गश्त के दौरान वनकर्मियो को पड़ा मिला | गुलदार का शव मिलने की सूचना वनकर्मियो ने विभाग के आलाधिकारियों को देकर अवगत कराया | मौके पर अपनी टीम के साथ पहुँची रेंज अधिकारी सोनिया ने घटना स्थल का मौका मुआयना किया | उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि मृत गुलदार की उम्र तीन से चार वर्ष की है | प्रथम दृष्टिया आपसी संघर्ष गुलदार की मौत होना प्रतीत हो रही है | मौत के सही कारणों की वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पायेगी | फिलहाल गुलदार का शव पोस्टमार्टम के बाद  नष्ट कर दिया गया है | घटना बुधवार की देर शाम बतायी जा रही है | भण्डारपानी में गुलदार के शव की पोस्टमार्टम की कार्यवाही बीते गुरूवार को कराने के बाद शव को नष्ट कर दिया गया |