
ऋषिकेश(उत्तराखंड):डॉक्टर बनकर एम्स में घूम रहे युवक को शक होने पर वहां के सेवा वीरो पकड़ लिया।पकड़े गए फर्जी डॉक्टर से एम्स के प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा पूछताछ करने के बाद एम्स पुलिस चौकी में तहरीर देते हुए पुलिस के हवाले कर दिया।जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
बताया जा रहा है कि एम्स में सुबह के समय एक संदिग्ध युवक डॉक्टर की यूनिफॉर्म पहने घूम रहा था।अस्पताल के सेवा वीरों को उस पर शक हुआ।युवक को सेवावीरो ने पकड़ लिया और उससे जानकारी की गई तो उसने खुद को न्यूरोलॉजी डिपार्टमेंट का डॉक्टर बताया। उसकी बातो से सेवावीरो को संतुष्टि नही हुई।जिसके बाद उसे एम्स के प्रशासनिक अधिकारियों के समक्ष ले जाया गया।एम्स प्रशासन ने उससे पूछताछ की जिसमे युवक फर्जी डॉक्टर निकला।बताया जा रहा है कि युवक की पहचान सचिन कुमार निवासी कृष्णा नगर कॉलोनी ऋषिकेश के रूप में हुई है। सचिन ने एम्स के अधिकारियों को बताया कि उसने कोविड-19 के दौरान डीआरडीओ के अस्पताल में बतौर हॉस्पिटल अटेंडेंट के रूप में काम किया है। जिसके बाद वह यहां से चला गया था।
एम्स के प्रशासनिक अधिकारी संदीप कुमार ने एम्स चौकी पुलिस को तहरीर देकर फर्जी डॉक्टर बने युवक के खिलाफ गहन जांच पड़ताल और कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।पीआरओ हरीश थपलियाल ने बताया कि 10 हजार से अधिक नकद सचिन से बरामद हुए हैं। जबकि उसके मोबाइल से लाखों रुपए की कई लेने देन हुई है। इसके अलावा कई प्रकार के फर्जी दस्तावेज भी उसके मोबाइल में देखे गए हैं। यह मामला केवल डॉक्टर की वर्दी पहनकर फर्जी रूप से घूमने तक सीमित नहीं हो सकता। कई प्रकार के और षड्यंत्र भी इसमें शामिल हो सकते हैं। इसलिए इसकी गहन जांच होनी आवश्यक है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 हमारे फ़ेसबुक पेज को लाइक/फॉलो करें


Subscribe Now




