उत्तराखंडकुमाऊंनैनीताल

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के ढेला स्थित रेस्क्यू सेंटर में केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण की टीम निरीक्षण करने पहुंची,टीम द्वारा रेस्क्यू सेंटर से सम्बन्धित व्यवस्थाओं के सुधार के दिए दिशा निर्देश।

ख़बर शेयर करें

रामनगर।केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण(CZA) की दो सदस्य विशेषज्ञ समिति द्वारा कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के अंतर्गत ढेला स्थित रेस्क्यू सेंटर का निरीक्षण किया गया,और दो सदस्य टीम द्वारा रेस्क्यू सेंटर में वन्यजीवों के पुनर्वास एवं स्वास्थ सम्बन्धी व्यवस्थाओं में सुधार को लेकर सुझाव दिए गए।

कॉर्बेट प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार 19 सितम्बर बीते गुरुवार को कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के अंतर्गत ढेला स्थित रेस्क्यू सेंटर का निरीक्षण करने केन्द्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण(Central Zoo Authority) की दो सदस्य विषेशज्ञों की टीम पहुंची थी।उनके द्वारा विशेषज्ञ समिति के सदस्यों के साथ क्षेत्र का निरीक्षण तथा विचार-विमर्श किया गया। निरीक्षण के दौरान CZA की विशेषज्ञ समिति के सदस्यों द्वारा रेस्क्यू सेन्टर में प्रस्तावित सुधार एवं उन्नयन हेतु दिये गये सुझावों का भी विश्लेषण किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  मार्च तक निर्बल वर्ग के लिए तैयार होंगे 16 हजार किफायती घर

केन्द्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण की टीम के साथ डॉ० समीर सिन्हा, प्रमुख वन संरक्षक (वन्यजीव) / मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक, उत्तराखण्ड, डॉ० साकेत बडोला, निदेशक, कार्बेट टाइगर रिजर्व, दिगन्ध नायक, उप निदेशक, कार्बेट टाइगर रिजर्व, बिन्दरपाल, उप प्रभागीय वनाधिकारी, कालागढ़, कार्बेट टाइगर रिजर्व, डॉ० दुष्यंत शर्मा, वरिष्ठ पशुचिकित्साधिकारी, कार्बेट टाइगर रिजर्व, नवीन चन्द्र पाण्डे, वन क्षेत्राधिकारी, ढेला, कार्बेट टाइगर रिजर्व आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  100 करोड़  की लागत से ऋषिकेश में बनेगा राफ्टिंग बेस स्टेशन लोगो को मिलेगा रोजगार ।

गौरतलब है कि केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण भारत का एक सांविधिक निकाय है।जिसका उद्देश्य भारत में वन्यजीव जंतुओं के स्वास्थ्य और रख रखाव की देखभाल के लिए न्यूनतम मानकों तथा मानदंडों को लागू करना है।