उत्तराखंडकुमाऊंगढ़वालदेहरादून

मौसम विज्ञान केंद्र का अनुमान उत्तराखंड के सभी जिलों में बारिश होने की संभावना तीन जिलों में भारी बारिश का अनुमान ।

ख़बर शेयर करें

पहाड़ टुडे से जुड़ने के लिए नीचे दिए हुए लिंक बटन पर क्लिक करे।

देहरादून।मौसम विज्ञान केंद्र ने उत्तराखंड के सभी जिलों में बारिश की संभावना जताई है।मौसम विभाग ने राज्य के तीन जिलों में भारी बारिश का अनुमान लगाया है।तीन जिलों में से दो गढ़वाल और एक कुमाऊं मंडल का जिला है।

यह भी पढ़ें 👉  कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के ढेला स्थित रेस्क्यू सेंटर में केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण की टीम निरीक्षण करने पहुंची,टीम द्वारा रेस्क्यू सेंटर से सम्बन्धित व्यवस्थाओं के सुधार के दिए दिशा निर्देश।

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुमान के अनुसार गढ़वाल मंडल के देहरादून और चमोली जिलों में भारी बारिश का अनुमान है,जबकि कुमाऊं मंडल के बागेश्वर जिले में भारी बारिश का अनुमान लगाया है।राज्य के अन्य दस जिलों में तेज से तेज वर्षा होने की संभावना जताई है।इन्ही दस जिलों में से नौ जिलों में बिजली की चमक और बादलों की गर्जना के साथ तेज बारिश का अनुमान लगाया है।

यह भी पढ़ें 👉  1094 कनिष्ठ अभियन्ताओं को प्रदान किये गये नियुक्ति पत्र ।

बता दे कि पहले मौसम विज्ञान केंद्र ने भारी से भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया था। बाद में मौसम में हुए हल्के परिवर्तन के चलते इसे येलो अलर्ट में बदल दिया गया है।