उत्तरकाशीउत्तराखंडगढ़वाल

बाराह गाँवो की लाइफ लाइन मानी जाने वाली बदहाल सड़क की रिपेयरिंग के नाम पर दुर्गति बनाने में जुटे सम्बन्धित विभाग और ठेकेदार क्षेत्र पंचायत प्रतिनिधि का आरोप।

ख़बर शेयर करें

रिपोर्ट-सुभाष बड़ोनी, उत्तरकाशी,

उत्तरकाशी। जनपद मुख्यालय से महज 3 किमी की दूरी पर स्तिथ ज्ञानसू-साल्ड-ऊपरीकोट मोटर मार्ग पर लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड उत्तरकाशी की और से किए जा रहे रिपेयरिंग के कार्य में संबंधित विभागीय अधिकारियों और ठेकेदार की मिलीभगत से मानकों के विपरीत कार्य किया जा रहा है।

मिट्टी के ऊपर कोलतार बिछाकर खानापूर्ति की जा रही है। इसकी जानकारी मिलने पर क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रतिनिधि के रूप में विपिन नेगी सहित ग्रामीण मौके पर पहुंचे और मानको के विपरीत चल रहे कार्य का विरोध किया। 

यह भी पढ़ें 👉  1094 कनिष्ठ अभियन्ताओं को प्रदान किये गये नियुक्ति पत्र ।


नेगी ने बताया की ज्ञानसू-साल्ड-ऊपरीकोट मोटर मार्ग वर्षों से बदहाल स्तिथि में पड़ा हुआ है, तो वहीं अब लोक निर्माण विभाग को इस सड़क की याद आई, तो इस पर लाखों के बजट को ख़र्च करने के बाद खानापूर्ति की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने पूंजी निवेश 2024-25 के लिए राज्य की विशेष सहायता योजना की समीक्षा बैठक ली

जबकि यह सड़क करीब 12 गांव की लाइफलाइन है, उसके बावजूद भी ठेकेदार और विभाग की और से सड़क पर मानको की सरेआम धज्जियाँ उड़ाई जा रही है, जहाँ पर क्रेशर के पत्थरो का प्रयोग होना चाहिए था, वहां पर सड़क की दीवार और पहाड़ी से पत्थर निकालकर खानापूर्ति की जा रही है। नेगी ने कहा की अगर सड़क पर इसी प्रकार की खानापूर्ति की गई, तो इसके खिलाफ लोक निर्माण विभाग के ईई कार्यालय में धरना प्रदर्शन कर  संबंधित ठेकेदार और अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की जायेगी। 

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड के चार गांवों को मिलेगा सर्वश्रेष्ठ पर्यटन ग्राम पुरस्कार
विपिन नेगी,क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रतिनिधि

इस संबंध में लोक निर्माण विभाग के अधीशासी अभियंता प्रवीण कुश का कहना है की संबंधित ठेकेदार को मानको के अनुसार कार्य करने को कहा गया है। अगर लापरवाही बरती गई, तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी।